- 26/11/2024
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को पाकिस्तान, अफगानिस्तान से मिल रही धमकी, मस्जिदों में तकरीर को लेकर जारी किया था ये आदेश
छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज को देश के अलावा विदेशों से भी धमकियां मिल रही हैं। उनके पास पाकिस्तान, अफगानिस्तान और कश्मीर से फोन कॉल्स आ रहे हैं, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। डॉ सलीम राज ने राजधानी रायपुर के आजाद चौक थाना में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके बाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल डॉ सलीम राज ने प्रदेश की मस्जिदों में नमाज के बाद होने वाली तकरीरों को लेकर एक आदेश जारी किया था। जिसमें उन्होंने धार्मिक तकरीर को छोड़कर अन्य विषयों पर बोलने के लिए अनुमति लेने का आदेश जारी किया था। धार्मिक तकरीरों के इतर बोलने से किसी तरह का सांप्रदायिक सौहार्द्र न बिगड़े इसलिए ऐसा फैसला लिया गया था। आदेश में कहा गया था कि आदेश का पालन नहीं होने पर मुतवल्ली के खिलाफ ऐक्शन लिया जाएगा।
डॉ सलीम राज ने मीडिया को बताया कि उनके इस आदेश के बाद से ही पाकिस्तान, अफगानिस्तान, कश्मीर और केरल से फोन कॉल्स आ रहे हैं। जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। कहा जा रहा है कि तुमको ऊपर से 6 इंच छोटा होना है या नीचे से।