• 07/12/2024

ED का महादेव सट्टा केस में बड़ा ऐक्शन, इन तीन राज्यों सहित विदेश में 388 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त

ED का महादेव सट्टा केस में बड़ा ऐक्शन, इन तीन राज्यों सहित विदेश में 388 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त

Follow us on Google News

ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप महादेव बुक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत 388 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है। ये सभी संपत्तियां छत्तीसगढ़, मुंबई, मध्य प्रदेश और मॉरिशस में मौजूद हैं।

 

ईडी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जब्त की गई चल संपत्तियां मॉरिशस में स्थित कंपनी तानों इन्वेस्टमेंट ऑपर्च्युनिटीज फंड द्वारा एफपीआई और एफडीआई में हरिशंकर टिबरेवाल के माध्यम से निवेश की गई थी।

आगे बताया गया कि ये सभी संपत्तियां तीन अलग-अलग राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और मुंबई के अलावा विदेश में हैं। ये सभी संपत्तियां कई सट्टेबाजी ऐप और वेबसाइट के प्रमोटरों और पैनल ऑपरेटरों के साथ उनके सहयोगियों के नाम पर दर्ज हैं।