• 31/01/2025

7 विधायकों का इस्तीफा: मतदान से पहले लगी इस्तीफों की झड़ी, 7 विधायकों ने छोड़ा केजरीवाल का साथ, लगाए ये गंभीर आरोपी

7 विधायकों का इस्तीफा: मतदान से पहले लगी इस्तीफों की झड़ी, 7 विधायकों ने छोड़ा केजरीवाल का साथ, लगाए ये गंभीर आरोपी

Follow us on Google News

दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के भीतर इस्तीफोंं की झड़ी लग गई है। शुक्रवार 31 जनवरी को  7 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। विधायकों ने ये इस्तीफे मतदान के ठीक 5 दिन पहले दिए हैं।

जिन विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दिया है, उनमें त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित कुमार, महरौली से नरेश यादव, जनकपुरी से विधायक राजेश ऋषि, कस्तूरबानगर विधायक मदन लाल, बिज़वासन से बी एस जून, आदर्श नगर से पवन शर्मा और पालम से विधायक भावना गौड़ शामिल हैं।

इस्तीफा देने वाले इन विधायकों को पार्टी ने इस दफे विधानसभा चुनाव में टिकट काट दिया था। जिसकी वजह से ये सभी नाराज चल रहे थे।

विधायक रोहित कुमार ने आरोप लगाते  हुए कहा, “आपकी बात पर भरोसा करके मेरे समाज ने एकतरफा आपको समर्थन दिया जिसके बूते पर दिल्ली में तीन बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनी। बावजूद इसके ना तो ठेकेदारी प्रथा बंद हुई और ना ही 20-20 साल से कच्ची नौकरी पर काम करने वाले लोगों को पक्का किया गया। राजनीतिक महात्वकांक्षाओं की पूर्ति के लिए मेरे समाज को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है।”

‘भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी आप’

विधायक नरेश यादव ने अपने इस्तीफे में लिखा, “मैंने आम आदमी पार्टी ईमानदारी की राजनीति के लिए ही ज्वाइन की थी लेकिन आज कहीं भी ईमानदारी नजर नहीं आ रही है। मैंने 100 फीसदी ईमानदारी से महरौली में काम किया। दिल्ली की जनता जानती है कि आप भ्रष्टाचार के दलदल में फंस चुकी है।”

भ्रष्टाचार युक्त पार्टी बनी

जनकपुरी से विधायर राजेश ऋषि ने भी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, “अन्ना आंदोलन से जन्मी, भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली बनाने के लिए अरविंद केजरीवाल द्वारा बनाई गई आम आदमी पार्टी जो अब भ्रष्टाचार युक्त पार्टी बन गई है जिसे में बड़े दुखी मन के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं।”