• 14/02/2025

ACB की कार्रवाई: 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रेंजर को किया गिरफ्तार

ACB की कार्रवाई: 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रेंजर को किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो ने 15 हजार की रिश्वत लेते हुए एक रेंजर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रेंजर ने वन भूमि को आबादी घोषित करने की एवज में सरपंच से पैसों की डिमांड की थी।

मामला रायगढ़ जिले के खरसिया का है। जानकारी के मुताबिक खरसिया रेंजर टीपी वस्त्रकार ने ग्राम पंचायत खड़गांव के सरपंच बजरंग सिदार से वन भूमि को आबादी घोषित करने के एवज में 15 हजार रुपए की डिमांड की थी।

आरोपी रेंजर

सरपंच रिश्वत नहीं देना चाहता था, लिहाजा उसने इसकी शिकायत एसीबी बिलासपुर में की। मामले की तस्दीक करने के बाद एसीबी ने आज ट्रैप आयोजित किया और रेंजर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।