• 12/03/2025

छत्तीसगढ़ में होली के दिन बदला जुमे की नमाज का वक्त, मस्जिदों में अब इस वक्त पर की जाएगी इबादत, वक्फ बोर्ड ने जारी किया आदेश

छत्तीसगढ़ में होली के दिन बदला जुमे की नमाज का वक्त, मस्जिदों में अब इस वक्त पर की जाएगी इबादत, वक्फ बोर्ड ने जारी किया आदेश

Follow us on Google News

14 मार्च को होली का त्योहार देश भर में मनाया जाएगा। यूपी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है। मस्जिद में होली के दिन दोपहर 1 बजे होने वाली जुमे नमाज अब 2 से 3 बजे के बीच होगी। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने प्रदेश की सभी मस्जिदों को इसे लेकर पत्र भेजा है।

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज का कहना है कि सांप्रदायिक सौहार्द के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग जुमे की नमाज अदा करते हैं। दोपहर 12 बजे जोहर की नमाज होती है। इस दिन होली भी है, नमाज पढ़ने के लिए समुदाय के लोग मस्जिद की ओर निकलेंगे। ऐसे में किसी भी तरह से विवाद की स्थिति न बने, इसलिए नमाज के समय में बदलाव किया गया है।

इसके साथ ही बगैर अनुमति के मौलाना या मुतवल्ली को जुमे की नमाज के बाद भाषण देने पर रोक लगाई गई है। अगर कोई बगैर अनुमति के भाषण या तकरीर देगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।