• 27/03/2025

बेडरूम में गाय और बिस्तर पर सांड, 2 घंटे आलमारी में कैद रही महिला; यहां लावारिस पशुओं ने मचाया आतंक

बेडरूम में गाय और बिस्तर पर सांड, 2 घंटे आलमारी में कैद रही महिला; यहां लावारिस पशुओं ने मचाया आतंक

Follow us on Google News

उत्तर प्रदेश में लावारिस पशुओं की समस्या अब रोड से निकलकर लोगों के घर तक पहुंचने लगी है। दरअसल सूबे के फरीदाबाद में बुधवार को डबुआ कॉलोनी में राकेश साहू के घर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक गाय और सांड उनके बेडरूम में घुस आए।

घटना उस समय हुई जब राकेश की मां सुबह किसी काम से बाहर गई थीं और घर का दरवाजा खुला रह गया। इस दौरान राकेश की पत्नी पूजा कर रही थी, तभी गाय अचानक कमरे में घुस गई। इसके बाद पीछे-पीछे एक सांड भी आ धमका और बेड पर चढ़ गया।

गाय और सांड को देखकर महिला इतनी डर गई कि उसने फौरन खुद को बचाने के लिए अलमारी में बंद कर लिया। दोनों जानवर करीब दो घंटे तक कमरे में डटे रहे। इस बीच, राकेश की मां घर लौटीं और कमरे में दो पशुओं को बेड पर देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। उनकी आवाज सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे।

कई कोशिशों के बाद भी जब जानवर बाहर नहीं निकले, तो एक पड़ोसी अपने पालतू कुत्ते को लेकर आया। कुत्ते के भौंकने पर आखिरकार गाय और सांड कमरे से बाहर निकले। इसके बाद महिला अलमारी से बाहर आई, जो दो घंटे तक डर के मारे उसमें बंद रही।