• 22/04/2025

CG: 9 साल में 10 शादी, 10वीं पत्नी की इस शक में की हत्या, रातभर जंगल में शव के साथ सोया, सुबह गड्ढे में छिपाया, छत्तीसगढ़ के शख्स की सनसनीखेज वारदात

CG: 9 साल में 10 शादी, 10वीं पत्नी की इस शक में की हत्या, रातभर जंगल में शव के साथ सोया, सुबह गड्ढे में छिपाया, छत्तीसगढ़ के शख्स की सनसनीखेज वारदात

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी 10वीं पत्नी बसंती बाई की चावल, साड़ी और तेल चुराने के शक में बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ढुलू राम (38) ने पत्नी के सिर पर पत्थर से वार कर उसकी जान ले ली और शव को जंगल में गड्ढे में छिपा दिया। हत्या के बाद वह शव के पास ही सो गया। घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

घटना का खुलासा

पुलिस के अनुसार, 17 अप्रैल की शाम ढुलू राम अपनी पत्नी बसंती बाई के साथ अपने भतीजे की शादी में गया था। शादी के दौरान पैर पखारने का कार्यक्रम चल रहा था। ढुलू ने बताया कि उसकी मां ने बसंती को चावल, साड़ी और तेल चुराते हुए देख लिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। नशे की हालत में ढुलू ने बसंती की पिटाई की और उसे पास के जंगल में ले जाकर पत्थर से सिर कुचलकर मार डाला। हत्या के बाद रात भर शव के साथ सोया। सुबह शव को गड्ढे में छिपाया और मौके से फरार हो गया।

रविवार को गांव के कोटवार ने रोपा-क्यारी नाले के पास सड़ा-गला शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि महिला की मौत सिर पर गंभीर चोट के कारण हुई। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

आरोपी की 10 शादियों का चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस पूछताछ में ढुलू राम ने बताया कि उसने 9 साल में 10 शादियां की थीं। बसंती उसकी 10वीं पत्नी थी। उसकी पहली पत्नी की दो साल पहले मौत हो चुकी है, जिससे उसे दो बेटे और एक बेटी हैं। अन्य पत्नियों ने उसकी हिंसक और अपमानजनक हरकतों के कारण उसे छोड़ दिया था।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

जशपुर के एसएसपी शशि मोहन सिंह ने मीडिया को बताया कि आरोपी ढुलू राम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल पत्थर भी बरामद किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

ग्रामीणों में आक्रोश, सख्त सजा की मांग

घटना के बाद सुलेशा गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि ढुलू राम की मानसिक स्थिति पहले से संदिग्ध थी। उन्होंने प्रशासन से आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की वारदात ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है।