- 25/04/2025
EOW छापा: छत्तीसगढ़ में भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाला में EOW की छापेमारी, SDM-तहसीलदार से लेकर पटवारियों के ठिकानों पर कार्रवाई


छत्तीसगढ़ में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत जमीन अधिग्रहण में हुए घोटाले को लेकर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने बड़ी कार्रवाई की है। EOW की टीमों ने शुक्रवार सुबह रायपुर, दुर्ग, भिलाई, अभनपुर और आरंग में 17 से 20 राजस्व अधिकारियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।
जांच में खुलासा हुआ कि किसानों को दी जाने वाली मुआवजा राशि में बड़े पैमाने पर हेरफेर किया गया। अधिकारियों और बिचौलियों ने मिलकर करोड़ों रुपये की बंदरबांट की। यह मामला विधानसभा में उठने के बाद EOW ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की थी।
छापेमारी के दौरान पूर्व SDM निर्भय साहू और तहसीलदार शशिकांत कुर्रे के रायपुर स्थित आवासों पर टीमें पहुंचीं। इसके अलावा पटवारी, राजस्व निरीक्षक और अन्य अधिकारियों के ठिकाने भी जांच के दायरे में हैं। इस मामले में कई अधिकारी पहले ही निलंबित किए जा चुके हैं। ईओडब्ल्यू की कार्रवाई से घोटाले की पूरी परतें उजागर होने की उम्मीद है।