• 02/12/2022

BREAKING : CG में छात्र का अपहरण, 3.50 लाख रुपये लेकर घर जाने निकला था, रास्ते से हुआ गायब

BREAKING : CG में छात्र का अपहरण, 3.50 लाख रुपये लेकर घर जाने निकला था, रास्ते से हुआ गायब

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक 15 वर्षीय बालक का अपहरण हो गया है। बालक साढ़े 3 लाख रुपये लेकर घर जाने के लिए निकला था लेकिन बस स्टैण्ड से वो गायब हो गया। मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण किए जाने का मामला दर्ज कर बालक की तलाश शुरु कर दी है।

मामला दुर्ग जिले के छावनी थाना भिलाई का है। जवाहर नगर की रहने वाली नैना साहू ने दो दिन पहले 30 नवंबर को अपने 15 वर्षीय भाई फानेश्वर को माता-पिता के पास नवागढ़ जाने के लिए पावर हाउस बस स्टैण्ड में छोड़ी थी। बालक के पास साढ़े 3 लाख रुपये कैश रखा था। बालक के घर नहीं पहुंचने पर पिता ने बेटी को फोन किया कि फानेश्वर घर नहीं पहुंचा है।

इसे भी पढ़ें : सलमान खान पर इस EX गर्लफ्रेंड ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- सिगरेट से जलाया, सालों तक मारपीट की 

जिसके बाद बहन वापस भिलाई पावर हाउस बस स्टैण्ड पहुंची और भाई की तलाश शुरु कर दी। लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। रिश्तेदारों और आस-पास पता करने के बाद जब भाई नहीं मिला तो उसने छावनी थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा फानेश्वर को बहला-फुसलाकर अपहरण किए जाने की शंका जताई गई है। मामले में छावनी पुलिस ने धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर जांच शुरु कर दी है।

बताया जा रहा है कि फानेश्वर साहू कक्षा 10 वीं का छात्र है।

इसे भी पढ़ें : BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंत्री शिव डहरिया और BJP विधायक अजय चंद्राकर के बीच धक्का-मुक्की