- 10/06/2025
शहीद आकाश राव को बेटे ने दी मुखाग्नि, बिलखती पत्नी ने दी ऐसे अंतिम विदाई, छलक पड़ी सभी की आंखें

सुकमा में नक्सलियों के IED ब्लास्ट में शहीद हुए एडिशनल SP आकाश राव गिरिपुंजे का अंतिम संस्कार रायपुर के महादेवघाट मुक्तिधाम में पूरे सम्मान के साथ किया गया। उनके बेटे ने मुखाग्नि दी, जबकि परिजनों, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।

इससे पहले, माना पुलिस बटालियन में शहीद आकाश को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उनकी पत्नी ने रोते हुए सैल्यूट किया, वहीं माता-पिता का गम बिलखते हुए छलक पड़ा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उनके मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दी।
अंतिम यात्रा में कलेक्टर सहित कई अधिकारी और भारी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान “जब तक सूरज चांद रहेगा, आकाश तेरा नाम रहेगा” के नारे गूंजते रहे। शहीद आकाश रायपुर के कुशालपुर क्षेत्र के निवासी थे और सुकमा में एडिशनल SP के रूप में तैनात थे। उनका परिवार, जिसमें माता-पिता, पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं, रायपुर में रहता है।




