- 19/07/2025
दरिंदगी की हदें पार: पेट्रोल डालकर 15 साल की लड़की को जिंदा जलाया, हालत गंभीर

ओडिशा के पुरी जिले के निमापड़ा ब्लॉक अंतर्गत बलंगा थाना क्षेत्र के बैबर गांव में शनिवार (19 जुलाई, 2025) को एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे राज्य को झकझोर दिया। तीन अज्ञात बदमाशों ने एक 15 वर्षीय लड़की पर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया। घटना उस समय हुई जब लड़की अपनी सहेली के घर जा रही थी। गंभीर रूप से झुलसी पीड़िता को स्थानीय लोगों ने आग बुझाकर पहले पिपली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर AIIMS भुवनेश्वर पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह वारदात सुबह करीब 8:30 बजे बैबर गांव के पास भर्गवी नदी के किनारे एक सुनसान सड़क पर हुई। तीन मोटरसाइकिल सवार युवकों ने लड़की को रोका, उस पर पेट्रोल डाला और आग लगा दी। हमलावरों ने पीड़िता के मुंह में रूमाल ठूंसा और उसे नदी किनारे ले गए, जहां यह जघन्य अपराध किया गया। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने पीड़िता की चीखें सुनीं और आग बुझाकर उसे अस्पताल पहुंचाया। AIIMS भुवनेश्वर के डॉक्टरों के अनुसार, पीड़िता को 70% जलने की चोटें आई हैं, और वह ट्रॉमा सेंटर के बर्न यूनिट में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है।
पुरी जिला कलेक्टर चंचल राणा ने घटना को अत्यंत गंभीर बताते हुए कहा, “पीड़िता को AIIMS भुवनेश्वर में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जिला प्रशासन इलाज का पूरा खर्च वहन करेगा और पीड़िता के परिवार को हरसंभव कानूनी व वित्तीय सहायता दी जाएगी।” उन्होंने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ त्वरित और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुरी एसपी पिनाक मिश्रा ने बताया, “विशेष पुलिस दल गठित किए गए हैं, और CCTV फुटेज व फोरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर जांच तेजी से चल रही है।” हालांकि, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इलाज का खर्च सरकार उठाएगी
ओडिशा की उपमुख्यमंत्री और महिला व बाल विकास मंत्री प्रवाती परिडा ने घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने X पर लिखा, “पुरी के बलंगा में 15 वर्षीय लड़की को पेट्रोल डालकर जलाने की खबर से मैं स्तब्ध हूं। पीड़िता को तुरंत AIIMS भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया है, और इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। पुलिस को आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।” परिडा ने पीड़िता से मिलने और उनकी स्थिति का जायजा लेने की योजना भी बनाई है।
नवीन पटनायक का सरकार पर हमला
पूर्व मुख्यमंत्री और बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने इस घटना को महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों का प्रतीक बताते हुए बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने X पर लिखा, “पुरी के बलंगा में दिनदहाड़े एक युवती को जिंदा जलाने की घटना भयावह है। यह केवल एक घटना नहीं, बल्कि सरकार की निष्क्रियता और राजनीतिक संरक्षण के कारण ओडिशा में महिलाओं के लिए असुरक्षा का सबूत है।” उन्होंने हाल की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा, “बालासोर में FM कॉलेज की छात्रा ने न्याय न मिलने पर आत्मदाह किया, और गोपालपुर में भी ऐसी ही जघन्य वारदात हुई। क्या सरकार अब जागेगी और अपराधियों को सजा देगी?”
महिलाओं के खिलाफ अपराधों की श्रृंखला
यह घटना ओडिशा में महिलाओं के खिलाफ हाल के अपराधों की कड़ी में नवीनतम है। पिछले सप्ताह बालासोर के FM कॉलेज में एक 20 वर्षीय छात्रा ने कथित यौन उत्पीड़न की शिकायत पर कार्रवाई न होने पर आत्मदाह कर लिया था, जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई। एक महीने पहले गंजाम के गोपालपुर में भी एक भयावह अपराध की खबर ने सुर्खियां बटोरी थीं। इन घटनाओं ने राज्य में कानून-व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। विपक्षी दलों, बीजद और कांग्रेस ने इसे “शासन की व्यवस्थित विफलता” करार दिया है।
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कुछ भौतिक साक्ष्य मिले हैं, और जांच फोरेंसिक विश्लेषण पर निर्भर है। हालांकि, स्थानीय लोगों ने अभी तक कोई ठोस जानकारी साझा नहीं की है, जिससे जांच में मुश्किलें आ रही हैं। पिपली के सब-डिविजनल पुलिस अधिकारी देबाशीष मिश्रा ने कहा, “हम CCTV फुटेज की जांच कर रहे हैं और दोषियों को पकड़ने के लिए दो टीमें बनाई गई हैं।”