• 02/08/2025

‘मैं गला काट देता..’ संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, साधु-संतों में आक्रोश

‘मैं गला काट देता..’ संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, साधु-संतों में आक्रोश

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक युवक द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। इस धमकी को लेकर हिंदूवादी संगठनों और साधु-संतों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। धमकी देने वाला वायरल पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रहा है, जिसमें आरोपी युवक ने कहा, “अगर प्रेमानंद महाराज मेरे घर की बात करता, तो मैं उसका गला काट देता।”

क्या है मामला ?

प्रेमानंद महाराज हाल ही में अपने एक बयान को लेकर विवादों में आए थे, जिसमें उन्होंने युवाओं को मर्यादित आचरण और नैतिक जीवन जीने की सलाह दी थी। उन्होंने समाज में बढ़ते ‘गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड’ संस्कृति पर सवाल उठाते हुए इसे सामाजिक मूल्यों के लिए हानिकारक बताया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद कई लोगों ने उनकी बात का समर्थन किया, जबकि कुछ ने इसकी आलोचना की। इसी वीडियो के संदर्भ में एक युवक ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर संत को धमकी दी। युवक ने कहा, “प्रेमानंद महाराज ने जो बात कही, वह पूरे समाज की है। अगर वह मेरे घर की बात करता, तो मैं उसका गला काट देता।”

साधु-संतों और संगठनों का आक्रोश

धमकी की खबर सामने आने के बाद साधु-संतों और हिंदूवादी संगठनों में गुस्सा भड़क उठा है। श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलारी बाबा ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, “अगर कोई प्रेमानंद महाराज की ओर आंख उठाकर देखेगा, तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम किसी भी अपराधी की गोली अपनी छाती पर खाने को तैयार हैं।” उन्होंने सरकार से मांग की कि आरोपी के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।

वहीं, महंत रामदास जी ने कहा, “गाय, कन्या और साधु की रक्षा करना हमारा धर्म है। जो भी प्रेमानंद महाराज के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करेगा, उसे साधु समाज बख्शेगा नहीं।” अन्य साधु-संतों ने भी इस मामले में एकजुटता दिखाते हुए आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

कानूनी कार्रवाई की मांग

हिंदूवादी संगठनों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से इस मामले में तुरंत FIR दर्ज करने और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है। हालांकि, अभी तक पुलिस की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सूत्रों के अनुसार, वृंदावन पुलिस इस पोस्ट की जांच शुरू कर चुकी है और साइबर सेल के माध्यम से आरोपी की पहचान की जा रही है।