• 13/08/2025

चलती बाइक में युवक को आया हार्ट अटैक, मौके पर ही मौत, CCTV फुटेज में कैद हुआ मंजर

चलती बाइक में युवक को आया हार्ट अटैक, मौके पर ही मौत, CCTV फुटेज में कैद हुआ मंजर

छत्तीसगढ़ में भी अचानक हार्ट अटैक से मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला अंबिकापुर जिले से आया है। यहां एक युवक को चलती बाइक में हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान 35 वर्षीय सिरिल तिर्की के रुप में हुई है। वह बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम गोविंदपुर का निवासी था और बिशप हाउस में माली का काम करता था। सिरिल अपनी बाइक से बस स्टैंड की ओर जा रहा था उसी दौरान नमनाकला रिंग रोड पर उसे हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है।

इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें सिरिल बाइक से जाता नजर आ रहा है। अचानक उसकी बाइक की रफ्तार बेहद कम हो जाती है और वह सड़क के किनारे खड़ी कार के पास गिर जाता है।

पुलिस की असंवेदनशीलता पर सवाल

हादसे की सूचना मिलने पर गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक व कार का नंबर नोट करने के बाद कुछ देर में लौट गई। लोगों ने एम्बुलेंस और शव वाहन के लिए कॉल किया, लेकिन कोई भी वाहन मौके पर नहीं पहुंचा। करीब एक घंटे तक सिरिल का शव सड़क पर पड़ा रहा। अंततः बिशप हाउस के कुछ कर्मचारियों और स्थानीय लोगों की मदद से शव को ऑटो में डालकर अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस की इस असंवेदनशीलता पर स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई।