• 16/08/2025

Video: रेड कार्पेट स्वागत, मुस्कुराहटें और आसमान में गर्जते B-2 बॉम्बर्स और F-22 रैप्टर्स! अलास्का में ट्रंप-पुतिन मुलाकात; डिप्लोमेसी या अमेरिका का पावर शो

Video: रेड कार्पेट स्वागत, मुस्कुराहटें और आसमान में गर्जते B-2 बॉम्बर्स और F-22 रैप्टर्स! अलास्का में ट्रंप-पुतिन मुलाकात; डिप्लोमेसी या अमेरिका का पावर शो

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को अलास्का में आयोजित शिखर सम्मेलन की शुरुआत गर्मजोशी से हाथ मिलाकर की। एंकोरेज स्थित ज्वाइंट बेस एल्मेंडॉर्फ-रिचर्डसन पर पुतिन के आगमन पर ट्रंप ने रेड कार्पेट बिछाकर उनका स्वागत किया और तालियों से माहौल को जीवंत बना दिया।

जैसे ही पुतिन एयर फ़ोर्स वन से उतरकर रेड कार्पेट पर आए, दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और मुस्कुराते हुए एक-दूसरे का अभिवादन किया। इसी दौरान आकाश में अमेरिकी वायुसेना के बी-2 स्टील्थ बॉम्बर और एफ-22 रैप्टर विमान गर्जना करते हुए गुज़रे, जो शीत युद्ध के दौर की सैन्य शक्ति की याद दिला रहे थे।

सैन्य प्रदर्शन के पीछे रणनीतिक संदेश

पर्यवेक्षकों का मानना है कि इन अत्याधुनिक विमानों की मौजूदगी रूसी राष्ट्रपति को अमेरिकी सैन्य ताकत का संदेश देने के लिए थी। हाल ही में अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर बी-2 बॉम्बर्स द्वारा की गई बमबारी से अपनी वैश्विक सैन्य क्षमता का प्रदर्शन किया था। ये बॉम्बर 36 घंटे की लगातार उड़ान भरकर मिशन को अंजाम देकर अमेरिका लौटे थे।

बैठक का स्वरूप बदला, व्हाइट हाउस सतर्क

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि पहले से तय आमने-सामने की बैठक अब विस्तारित होकर तीन-तीन की बैठक में बदल गई है। अमेरिकी पक्ष से विदेश मंत्री मार्को रुबियो और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ शामिल हुए, जबकि रूसी पक्ष से विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और सलाहकार यूरी उशाकोव ने भाग लिया।

विश्लेषकों के अनुसार, यह बदलाव 2018 की हेलसिंकी बैठक से सबक लेने का संकेत है, जब ट्रंप और पुतिन केवल अपने ट्रांसलेटर के साथ दो घंटे तक निजी बातचीत में शामिल हुए थे। इस बार व्हाइट हाउस ने अधिक पारदर्शिता और रणनीतिक संतुलन पर ज़ोर दिया।