• 17/08/2025

ये कैसी मोहब्बत? भेज दिया मौत वाला गिफ्ट, एक्स गर्लफ्रेंड के पति को मारने का था प्लान, लेकिन हुआ कुछ ऐसा…., प्रेमी सहित 7 गिरफ्तार

ये कैसी मोहब्बत? भेज दिया मौत वाला गिफ्ट, एक्स गर्लफ्रेंड के पति को मारने का था प्लान, लेकिन हुआ कुछ ऐसा…., प्रेमी सहित 7 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के गंडई थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली साजिश का खुलासा हुआ है। यहां एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका के पति को मारने के लिए होम थिएटर स्पीकर में बम फिट कर पार्सल के जरिए उनके पते पर भेज दिया। सतर्कता के कारण यह खतरनाक साजिश नाकाम हो गई, और गंडई पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पार्सल में छिपा था बम, समय रहते खुलासा

16 अगस्त को मानपुर निवासी अफसार खान के पास एक होम थिएटर स्पीकर का पार्सल पहुंचा, जिस पर इंडिया पोस्ट का लोगो और पता अंकित था। अफसार, जो पेशे से इलेक्ट्रीशियन हैं, को पार्सल का वजन असामान्य रूप से भारी और पावर पिन टूटा हुआ लगा। शक होने पर उन्होंने स्पीकर खोला, तो उसमें दो जिलेटिन की छड़ें और तारों से जुड़ा डेटोनेटर मिला। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। गंडई पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर इलाके को सील कर दिया। जांच में पता चला कि स्पीकर को बिजली से जोड़ते ही डेटोनेटर के जरिए विस्फोट होता, जिससे भयानक हादसा हो सकता था।

मास्टरमाइंड विनय वर्मा ने रची साजिश

पुलिस जांच में मुख्य आरोपी विनय वर्मा, जो ITI का छात्र है, ने अपना जुर्म कबूल किया। उसने बताया कि उसका अपनी पूर्व प्रेमिका से अफेयर था, लेकिन ब्रेकअप के बाद उसकी शादी अफसार खान से हो गई। इससे नाराज विनय ने बदला लेने के लिए सात लोगों के साथ मिलकर अफसार की हत्या की साजिश रची। उसने होम थिएटर स्पीकर में 2 किलो बारूद और डेटोनेटर फिट कर पार्सल तैयार किया, ताकि प्लग-इन करते ही विस्फोट हो और अफसार की जान चली जाए।

सात आरोपियों की भूमिका और अवैध विस्फोटक

पुलिस ने विनय वर्मा के साथ परमेश्वर वर्मा (25), गोपाल वर्मा (22), घासीराम वर्मा (46), दिलीप धीमर (38), गोपाल खेलवार, और खिलेश वर्मा (19) को गिरफ्तार किया। जांच में खुलासा हुआ कि परमेश्वर वर्मा ने जिलेटिन खरीदने के लिए 6,000 रुपये दिए, गोपाल वर्मा ने पार्सल डिलीवरी में मदद की, और खिलेश वर्मा ने फर्जी इंडिया पोस्ट लोगो बनाया। घासीराम वर्मा, गोपाल सतनामी, और दिलीप धीमर ने दुर्ग की पत्थर खदानों से अवैध रूप से 60 जिलेटिन की छड़ें और दो डेटोनेटर की सप्लाई की। पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी कर यह विस्फोटक सामग्री बरामद की।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, बड़ा हादसा टला

एसपी लक्ष्य शर्मा ने बताया कि विनय और गोपाल वर्मा पार्सल लेकर आए थे। पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया और कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस और बम निरोधक दस्ते की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। जांच में यह भी सामने आया कि विनय ने यूट्यूब से IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बनाने की जानकारी हासिल की थी।