• 19/08/2025

Video: शर्मो-लिहाज भूल चलती बाइक में कपल का रोमांस, बॉय फ्रेंड की गोद में बैठकर लड़की करते रही…, देख लोगों ने बंद कर ली आंखें, पुलिस ने उतारा भूत

Video: शर्मो-लिहाज भूल चलती बाइक में कपल का रोमांस, बॉय फ्रेंड की गोद में बैठकर लड़की करते रही…, देख लोगों ने बंद कर ली आंखें, पुलिस ने उतारा भूत

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक कपल ने सारी हदें पार कर दी। चलती बाइक में युवती युवक की गोद में बैठकर रोमांस करने लगी। इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। दुनिया से बेखबर और शर्मो-लिहाज छोड़कर युवती बाइक की टंकी पर बैठकर युवक से लिपटते रही और अश्लील हरकतें करती गई। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते हुए दोनों ने न सिर्फ अपनी बल्कि राहगीरों की भी जान जोखिम में डाल दी। दोनों की हरकतों को किसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर वीडियो को वायरल कर दिया।

मामला भिलाई के सेक्टर 10 एरिया का है। यहां बुलेट (नंबर CG 07-CQ 7820) को 21 वर्षीय मनीष नाम का युवक चला रहा था। बुलेट की टंकी पर उसने अपनी गर्लफ्रेंड को बैठाया था। जो कि उससे बार-बार लिपट रही थी। दोनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था।

👉🏼 इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: हाईकोर्ट ने 29 आबकारी अधिकारियों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की, लटकी गिरफ्तारी की तलवार 

वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इस हरकत की कड़ी आलोचना की। यूजर्स ने इसे न केवल कपल की सुरक्षा के लिए खतरा बताया, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए भी जोखिम भरा माना। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक मनीष (21) को गिरफ्तार कर लिया।

ट्रैफिक नियमों का खुला उल्लंघन

यातायात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋचा मिश्रा ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “सस्ती लोकप्रियता पाने का यह बेहद गलत तरीका है। इस तरह की हरकतें न केवल ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन हैं, बल्कि यह सड़क सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा पैदा करती हैं।”

पुलिस ने आरोपी मनीष के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाना) और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 (खतरनाक ड्राइविंग), 129 (हेलमेट न पहनना), और 194(D) (सार्वजनिक स्थान पर अनुचित व्यवहार) के तहत मामला दर्ज किया है।

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

यह पहली बार नहीं है जब दुर्ग जिले में इस तरह का मामला सामने आया है। इससे पहले भी कई बार बाइक पर खतरनाक और अनुचित व्यवहार के वीडियो वायरल हो चुके हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सड़क पर ऐसी हरकतों से बचें, जो उनकी और दूसरों की जान को खतरे में डाल सकती हैं।