- 24/08/2025
कांग्रेस पर चढ़ने लगा भगवा रंग! एक और विधायक ने गाया RSS का प्रार्थना गीत, तारीफों के पुल भी बांधा

कर्नाटक में कांग्रेस की राजनीति में इन दिनों अनोखा नजारा देखने को मिल रहा है। पार्टी के एक और विधायक ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रार्थना गीत ‘नमस्ते सदा वत्सले’ की कुछ पंक्तियाँ गाकर सबको हैरान कर दिया। तुमकुरु के कुनिगल में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कांग्रेस विधायक एचडी रंगनाथ ने न केवल इस गीत को गाया बल्कि इसकी तारीफ में कसीदे भी पढ़े। उन्होंने कहा कि यह गीत मातृभूमि के प्रति सम्मान व्यक्त करता है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है।
रंगनाथ ने बताया कि डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार द्वारा विधानसभा में यह गीत गाए जाने के बाद उन्होंने इसका अर्थ समझा। उन्होंने कहा, “गीत का अर्थ है कि हमें उस धरती को नमन करना चाहिए जहाँ हम पैदा हुए हैं। हमारी कांग्रेस पार्टी धर्मनिरपेक्ष है और हम दूसरों की अच्छी चीजों को स्वीकार करने में कभी नहीं हिचकिचाते।”
हालांकि, रंगनाथ ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी धर्म और जाति के नाम पर लोगों में विभाजन पैदा करती है। उन्होंने सवाल उठाया, “अगर कोई RSS का गीत गाता है तो इसमें क्या दिक्कत है?”
यह पहली बार नहीं है जब कर्नाटक में कांग्रेस नेताओं ने RSS के प्रार्थना गीत को लेकर चर्चा छेड़ी है। 21 अगस्त को विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने चिन्नास्वामी स्टेडियम भगदड़ मामले पर चर्चा के बीच इस गीत को गाकर सभी को चौंका दिया था। खास बात यह है कि एक दिन पहले ही शिवकुमार ने खुद को ‘जन्मजात कांग्रेसी’ बताया था।
कर्नाटक की इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में नई बहस छेड़ दी है। एक तरफ कांग्रेस की धर्मनिरपेक्ष छवि और दूसरी तरफ RSS के गीत को अपनाने की इस पहल ने विरोधियों को सवाल उठाने का मौका दे दिया है।