- 30/08/2025
रिश्वतखोर सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, 50 हजार घूस लेते ACB ने दबोचा

छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई लगाता जारी है। इसी के तहत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रायगढ़ जिले में आबकारी उपनिरीक्षक संतोष कुमार नारंग को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। यह कार्रवाई शुक्रवार को खरसिया स्थित आबकारी कार्यालय में की गई। इस घटना से आबकारी विभाग में हड़कंप मच गया है।
शिकायत और सत्यापन
एसीबी बिलासपुर इकाई को 20 अगस्त 2025 को धर्मजयगढ़ निवासी सुनीत टोप्पो ने शिकायत दर्ज कराई थी। सुनीत ने बताया कि 19 अगस्त को आबकारी उपनिरीक्षक संतोष कुमार नारंग उनके मां के घर पंडरी महुआ गांव पहुंचे और अवैध शराब बनाने का आरोप लगाकर घर की तलाशी ली। इस दौरान नारंग ने सुनीत की मां से कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करवाए और कड़ी कार्रवाई से बचने के लिए 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। सुनीत ने रिश्वत देने से इनकार करते हुए एसीबी से संपर्क किया और नारंग को पकड़वाने की इच्छा जताई।
एसीबी ने शिकायत का सत्यापन किया, जिसमें रिश्वत की मांग सही पाई गई। इसके बाद ट्रैप की योजना बनाई गई।
रंगे हाथों गिरफ्तारी
30 अगस्त को एसीबी की टीम ने सुनीत को 50 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेकर खरसिया स्थित आबकारी कार्यालय भेजा। जैसे ही संतोष कुमार नारंग ने रिश्वत की रकम स्वीकार की, एसीबी की टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत की पूरी राशि जब्त कर ली गई। नारंग के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
धर्मजयगढ़ और खरसिया में थी तैनाती
संतोष कुमार नारंग की तैनाती धर्मजयगढ़ और खरसिया क्षेत्र में थी। एसीबी के अनुसार, नारंग ने अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए शिकायतकर्ता और उनकी मां को धमकाकर रिश्वत की मांग की थी।