• 03/09/2025

गणेश विसर्जन के दौरान हादसा, 3 की मौत, 22 घायल, CM साय ने जताया दु:ख, मृतकों और घायलों को आर्थिक सहायता का ऐलान

गणेश विसर्जन के दौरान हादसा, 3 की मौत, 22 घायल, CM साय ने जताया दु:ख, मृतकों और घायलों को आर्थिक सहायता का ऐलान

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के जुरूडांड गांव में मंगलवार रात गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार बोलेरो ने जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं की भीड़ को रौंद दिया, जिसके परिणामस्वरूप तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 22 से अधिक लोग घायल हो गए। इस हादसे ने गणेश उत्सव के उत्साह को मातम में बदल दिया।

हादसे का विवरण

जानकारी के अनुसार, जुरूडांड गांव में मंगलवार रात करीब 11 बजे गणेश विसर्जन के लिए 150 से अधिक श्रद्धालु बाजे-गाजे के साथ जुलूस निकाल रहे थे। इसी दौरान रायकेरा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर भीड़ में घुस गई। इस भयावह हादसे में तीन लोगों—अरविंद करकेट्टा (19), विपिन प्रजापति (17) और खिरोवती यादव (32)—की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 22 अन्य लोग घायल हुए, जिनमें से 18 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। शेष घायलों का इलाज बगीचा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

नशे में था ड्राइवर, भीड़ ने की पिटाई

पुलिस के अनुसार, बोलेरो का चालक सुख सागर यादव नशे में था। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने चालक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की। मारपीट में घायल चालक को भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि चालक को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का त्वरित एक्शन

हादसे की सूचना मिलते ही जशपुर विधायक रायमुनी भगत, कलेक्टर रोहित व्यास और एसएसपी शशि मोहन सिंह बगीचा पहुंचे। उन्होंने घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। कलेक्टर और एसएसपी ने अस्पताल में घायलों का हालचाल जाना और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक, आर्थिक सहायता की घोषणा

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “इस दुखद हादसे से मैं व्यथित हूं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार इस दुख की घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़ी है।

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज और आवश्यक सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को पीड़ित परिवारों के साथ लगातार संपर्क में रहकर हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए कहा है।