- 04/09/2025
Gang Rape: छत्तीसगढ़ में 16 साल की नाबालिग से गैंगरेप, सरपंच के भतीजे समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस जघन्य वारदात को चार आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया, जिनमें बेलकोटा गांव के सरपंच का भतीजा भी शामिल है। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
घटना 1 सितंबर 2025 की शाम की है, जब पीड़िता अपने दोस्त के साथ बरगीडीह से बेलकोटा की ओर लौट रही थी। बेलकोटा नर्सरी के पास चार आरोपी—विलसन खेस, कुनाल केरकेट्टा, संजय खेस और एक नाबालिग—शराब पी रहे थे। लड़की और उसके दोस्त को देखकर उनकी नीयत बिगड़ गई। आरोपियों ने दोनों को रोक लिया और धमकाते हुए नर्सरी के सुनसान इलाके में ले गए।
वहां, आरोपियों ने पहले लड़की के दोस्त को बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा और उसे नर्सरी में बांध दिया। इसके बाद, चारों ने बारी-बारी से नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
पीड़िता ने दिखाया साहस, दर्ज कराई शिकायत
घटना के बाद, पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। साहस जुटाकर, उसने मंगलवार को अपने परिजनों के साथ बतौली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह आरोपियों में से एक को पहचानती है। इस आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 70(2) (नाबालिग से सामूहिक बलात्कार) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस जांच में पता चला कि सभी आरोपी बेलकोटा गांव के निवासी हैं। इनमें विलसन खेस, कुनाल केरकेट्टा, संजय खेस और एक नाबालिग शामिल हैं। कुनाल केरकेट्टा बेलकोटा के सरपंच का भतीजा है। सरगुजा के ASP अमोलक सिंह ने बताया कि बुधवार को पुलिस ने दबिश देकर चारों आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में सभी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
आरोपियों को अंबिकापुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से तीन आरोपियों—विलसन खेस, कुनाल केरकेट्टा और संजय खेस—को जेल भेज दिया गया, जबकि नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा गया।
जांच जारी, सख्त कार्रवाई का भरोसा
ASP अमोलक सिंह ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया है और आगे की कार्रवाई के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है, और स्थानीय लोग कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।