- 12/09/2025
छत्तीसगढ़ में भयानक सड़क हादसा: कार-बोलेरो की टक्कर में 2 जिंदा जले, दो घायल

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में दो युवकों की जिंदा जलकर मौत हो गई। गुरुवार (11 सितंबर) देर रात जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे 63 पर किलेपाल के पास एक कार और बोलेरो के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में आग लग गई, जिसमें सवार दो युवक मौके पर ही भस्म हो गए। इस हादसे में बोलेरो सवार दो युवक घायल हो गए, जबकि कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार कार में तीन लोग सवार थे और एक ने किसी तरह अपनी जान बचाई।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के अनुसार, मृतक दोनों युवक गीदम के निवासी थे। वे रात में कोडेनार थाना क्षेत्र के किलेपाल के पास स्थित एक ढाबे पर खाना खाने जा रहे थे। कार दंतेवाड़ा की ओर से आ रही थी, जबकि जगदलपुर से दंतेवाड़ा जा रही तेज रफ्तार बोलेरो के साथ उनकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर के तुरंत बाद कार में आग लग गई, जो पूरी तरह जलकर राख हो गई। बोलेरो में भी आग लगी, लेकिन सवार दो युवक समय रहते बाहर निकल आए।
घटना के समय सड़क से गुजर रहे अन्य लोगों ने मृतकों को बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज आग के कारण वे सफल नहीं हो सके। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दो युवकों के शव कंकाल के रूप में बरामद हो चुके थे। बोलेरो सवार घायल युवकों को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
मृतकों की पहचान अभी बाकी, पुलिस जांच में जुटी
जगदलपुर के एएसपी महेश्वर नाग ने बताया कि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। इतना ही पता चला है कि दोनों गीदम के रहने वाले हैं। घायल युवकों से पूछताछ के बाद ही पूरी जानकारी मिल सकेगी। कोडेनार थाना प्रभारी अमित पद्मशाली ने भी पुष्टि की कि हादसे की जांच की जा रही है।