- 16/09/2025
Rape: पुलिस अफसर पर रेप का आरोप, SDOP ने अश्लील Video भी बनाया; पीड़िता का दावा

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पदस्थ सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर (SDOP) याकूब मेमन पर एक युवती ने रेप और ब्लैकमेल का संगीन आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार, मेमन ने रायपुर के एक मकान में उसके साथ रेप किया और अश्लील वीडियो बनाकर उसे धमकाया। इस मामले में सरगुजा जिले के महिला थाने में जीरो FIR दर्ज की गई है, और आगे की जांच रायपुर पुलिस को सौंपी गई है। दूसरी ओर, आरोपी SDOP ने भी पीड़िता के खिलाफ काउंटर शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें ब्लैकमेल और धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है।
पीड़िता का आरोप: रेप के बाद वीडियो से ब्लैकमेल
पीड़िता ने बताया कि वह रायपुर के टिकरापारा इलाके में SDOP याकूब मेमन के मकान में किराए पर रहती थी। जब मेमन रायपुर में TI (थाना प्रभारी) के पद पर तैनात थे, तब उन्होंने पीड़िता का रेप किया और उसके अश्लील वीडियो बना लिए। इसके बाद मेमन की बलरामपुर में पोस्टिंग हो गई, लेकिन वह वीडियो भेजकर पीड़िता को बलरामपुर बुलाते रहे। पीड़िता के मुताबिक, मेमन ने इन वीडियो का इस्तेमाल ब्लैकमेल करने के लिए किया, जिससे वह बार-बार उनके पास आने को मजबूर हुई।
रायपुर पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR- पीड़िता
शिकायत के बाद पीड़िता ने सबसे पहले रायपुर पुलिस से मदद मांगी, लेकिन वहां FIR दर्ज नहीं हुई। इसके बाद वह बलरामपुर पहुंची, जहां स्थानीय पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। आखिरकार, पीड़िता सरगुजा के IG दीपक कुमार झा के पास शिकायत लेकर गईं। IG के निर्देश पर सरगुजा महिला थाने में जीरो FIR दर्ज की गई। IG दीपक कुमार झा ने पुष्टि की कि पीड़िता रायपुर की रहने वाली हैं और रेप की शिकायत पर मामला दर्ज कर केस डायरी रायपुर पुलिस को भेज दी गई है। आगे की जांच रायपुर पुलिस ही करेगी।
आरोपी SDOP का पक्ष: आर्थिक मदद मांगी, फिर ब्लैकमेल की साजिश
वहीं, SDOP याकूब मेमन ने भी सरगुजा IG के पास पीड़िता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनके अनुसार, पीड़िता ने पहले उनसे आर्थिक मदद मांगी थी और धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ाईं। दोनों के बीच वीडियो कॉल पर बातचीत होती थी, और मेमन का दावा है कि अश्लील वीडियो दोनों की सहमति से बने थे। मेमन ने आरोप लगाया कि पीड़िता ने प्लानिंग के तहत वीडियो बनवाए और बाद में पैसे की मांग शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि वह अब तक पीड़िता को डेढ़ लाख रुपये दे चुके हैं। इसके अलावा, पीड़िता ने मकान अपने नाम करवाने का दबाव भी बनाया। जब मेमन ने इनकार किया, तो पीड़िता ने झूठा रेप का केस दर्ज करवा दिया।
क्या है SDOP मेमन की प्रोफाइल और वर्तमान स्थिति?
याकूब मेमन (50 वर्ष) खास भिलाई के रहने वाले हैं। उन्होंने 1998 में सब-इंस्पेक्टर (SI) के रूप में पुलिस सेवा में प्रवेश किया था। बाद में प्रमोशन पाकर TI बने और फिर SDOP के पद पर पहुंचे। वर्तमान में वह बलरामपुर पुलिस अनुविभाग के SDOP हैं, जहां पिछले दो वर्षों से तैनात हैं। रायपुर के टिकरापारा में TI रह चुके हैं। शिकायत सामने आने के बाद मेमन पिछले तीन-चार दिनों से ड्यूटी पर हाजिर नहीं हुए हैं। पुलिस विभाग में उनकी अनुपस्थिति को लेकर भी चर्चा हो रही है।