• 26/09/2025

Breaking: स्टील फैक्ट्री में बड़ा हादसा, मशीनरी गिरने से 6 कर्मचारियों की मौत, 6 घायल; रेस्क्यू जारी

Breaking: स्टील फैक्ट्री में बड़ा हादसा, मशीनरी गिरने से 6 कर्मचारियों की मौत, 6 घायल; रेस्क्यू जारी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र में स्थित गोदावरी स्टील फैक्ट्री में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। फैक्ट्री के अंदर हैवी मशीनरी का एक बड़ा हिस्सा अचानक टूटकर गिर गया, जिसके नीचे दबने से 6 कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा 6 अन्य कर्मचारी घायल हो गए, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तत्काल इलाज के लिए पंडरी स्थित जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस और रेस्क्यू टीमों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

हादसे का विवरण: मशीनरी का टुकड़ा टूटा, कर्मचारी दबे

पुलिस और फैक्ट्री प्रबंधन के प्रारंभिक बयानों के अनुसार, हादसा फैक्ट्री के उत्पादन विभाग में तब हुआ जब कर्मचारी मशीनरी के रखरखाव और संचालन में व्यस्त थे। अचानक एक भारी मशीनरी का हिस्सा ढह गया, जो सीधे नीचे काम कर रहे कर्मचारियों पर गिर पड़ी। इससे अफरा-तफरी मच गई और कई कर्मचारी मलबे में दब गए। हादसे के समय फैक्ट्री में सैकड़ों मजदूर मौजूद थे, लेकिन चमत्कारिक रूप से केवल एक ही स्थान पर काम कर रहे 12 कर्मचारी प्रभावित हुए।

धरसींवा थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम, फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। रेस्क्यू ऑपरेशन तुरंत शुरू हो गया, जिसमें मलबा हटाने और बचे हुए कर्मचारियों को सुरक्षित निकालने का काम चल रहा है। फिलहाल सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायलों का इलाज जारी है।