- 27/09/2025
BJP नेता के बेटे के साथ भागी पत्नी, पति ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में…

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलपान में एक दिल दहला देने वाली घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। भाजपा मंडल अध्यक्ष छोटे लाल के बेटे दद्दू कौशिक ने एक शादीशुदा महिला अनीता को भगाने का आरोप है, जिसके बाद बदनामी से तंग आकर महिला के पति देवलाल मरकाम (52) ने 24 सितंबर को पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट में पत्नी के अवैध संबंधों का जिक्र है। परिजनों ने पुलिस पर मामले को दबाने और भाजपा नेता के बेटे को बचाने का गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला?
ग्राम बेलपान के रहने वाले देवलाल मरकाम एक किसान थे और अपनी पत्नी अनीता के साथ सुखी वैवाहिक जीवन जी रहे थे। गांव में ही भाजपा मंडल अध्यक्ष छोटे लाल के बेटे दद्दू कौशिक एक किराना दुकान चलाते हैं। अनीता अक्सर दुकान पर सामान लेने आती-जाती थी, जहां दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। देवलाल ने कई बार पत्नी और दद्दू को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, जिसके बाद उन्होंने अनीता को समझाने की कोशिश की और गांव में सामाजिक बैठक भी बुलाई। लेकिन बात नहीं बनी।
अगस्त 2025 में दद्दू ने अनीता को भगाने का आरोप है। इसके एक महीने बाद, 24 सितंबर को देवलाल बदनामी से आहत होकर पेड़ पर फांसी लगा ली। ग्रामीणों की सूचना पर तखतपुर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को नीचे उतारा। तलाशी के दौरान मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें देवलाल ने स्पष्ट रूप से पत्नी के अवैध संबंधों और दद्दू के साथ भागने का जिक्र किया। नोट में उन्होंने अपनी पीड़ा बयां की और कहा कि बदनामी सहन नहीं हो रही।
परिजनों का गुस्सा: पुलिस पर दबाव डालने का आरोप
मृतक के परिजनों का आरोप है कि महिला के गायब होने की शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। देवलाल की आत्महत्या के बाद भी थाना पुलिस केस दर्ज करने में टालमटोल कर रही थी। परिजनों ने कहा, “भाजपा नेता के बेटे को बचाने के लिए पुलिस मामले को दबा रही है।” शुक्रवार को परिजन और ग्रामीण बिलासपुर पहुंचे और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में धरना दिया। उन्होंने सुसाइड नोट के आधार पर दद्दू कौशिक और अनीता के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने (IPC धारा 306) का मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
परिजनों ने कहा, “देवलाल ने कई बार पुलिस को सूचना दी, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। भाजपा का दबाव है, इसलिए न्याय नहीं मिल रहा।” ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन होगा।
पुलिस का बयान: जांच जारी, कार्रवाई का आश्वासन
एडिशनल एसपी अर्चना झा ने बताया, “मृतक के सुसाइड नोट में पत्नी के अवैध संबंधों का जिक्र है। तखतपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और सुसाइड नोट की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आरोपी के खिलाफ IPC धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और अन्य धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।” पुलिस ने महिला की तलाश भी शुरू कर दी है।





