- 29/09/2025
‘सूर्य कुमार यादव ने कर दिखाया, अगर तुम्हारी औकात हो तो तुम..’, BIP नेता ने AAP नेता सौरभ भारद्वाज को दी चुनौती

एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से धूल चटाने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (SKY) ने न सिर्फ मैदान पर कमाल किया, बल्कि मैदान से बाहर भी एक नेक कदम उठाया। SKY ने टूर्नामेंट की पूरी मैच फीस – यानी 28 लाख रुपये – भारतीय सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को दान करने का ऐलान किया। यह फैसला AAP नेता सौरभ भारद्वाज की चुनौती के ठीक बाद आया, जिस पर BJP ने तीखा प्रहार किया। BJP नेता अजय आलोक ने भारद्वाज को चैलेंज देते हुए कहा, “अगर तुम्हारी औकात है तो अपना एक महीने का वेतन दे दो!”
SKY का नेक कदम: पहलगाम पीड़ितों और सेना को समर्पित
रविवार रात दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में भारत ने पाकिस्तान के 147 रनों के लक्ष्य को 18.2 ओवर में हासिल कर लिया। टिलक वर्मा की नाबाद 69 रनों की पारी ने भारत को नौवीं एशिया कप ट्रॉफी दिलाई। मैच के बाद SKY ने X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट किया: “मैंने इस टूर्नामेंट से अपनी पूरी मैच फीस हमारे सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को दान करने का फैसला किया है। आप हमेशा मेरे ख्यालों में हैं। जय हिंद।” T-20 फॉर्मेट में प्रति मैच 4 लाख रुपये फीस के हिसाब से 7 मैचों की फीस 28 लाख रुपये बनती है। SKY ने पहले ग्रुप स्टेज मैच (14 सितंबर) की जीत भी पहलगाम पीड़ितों और सेना को समर्पित की थी, जहां उन्होंने कहा था, “हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।”
इसके अलावा, भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। फाइनल में ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, क्योंकि ACC चेयरमैन मोहसिन नकवी (पाकिस्तान के इंटीरियर मिनिस्टर) थे। SKY ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “ट्रॉफी खिलाड़ी हैं, जो असली ट्रॉफी हैं।”
AAP की चुनौती: ‘औकात है तो सारा पैसा दे दो’
यह दान का फैसला AAP नेता सौरभ भारद्वाज की चुनौती के बाद आया। पहले पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद भारद्वाज ने SKY को चैलेंज दिया था: “सूर्यकुमार यादव, अगर तुम्हारी औकात है तो जितना पैसा क्रिकेट के धंधे से कमाया है, वो सारा का सारा 26 विधवाओं (पहलगाम पीड़ितों) को दे दो। हम भी मान जाएंगे।” भारद्वाज ने BCCI और ICC पर भी निशाना साधा था, कहते हुए कि ब्रॉडकास्टिंग राइट्स और विज्ञापनों से कमाई को दान करें।
BJP का जवाबी चैलेंज: ‘फाउल माउथ’ सौरभ, माफी मांगो
SKY के ऐलान के बाद BJP ने भारद्वाज पर हमला बोला। BJP नेता अजय आलोक ने X पर भारद्वाज का पुराना वीडियो शेयर करते हुए लिखा: “अगर तुम्हारी औकात है सौरभ बाबू तो अपना एक महीने का वेतन दे के दिखा दो, भारतीय कप्तान ने तो दिखा दिया।” BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भारद्वाज को ‘फाउल माउथ’ कहा और माफी की मांग की: “AAP ने SKY को चैलेंज दिया था, अब SKY ने जवाब दे दिया। क्या मीडिया और जनता सौरभ से सार्वजनिक माफी नहीं मंगवाएगी?” BJP IT सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भारद्वाज को ‘अरविंद केजरीवाल का क्लाउन’ कहा।
ICC का जुर्माना, पाकिस्तान की शिकायत
SKY के पहले मैच के बयान पर पाकिस्तान ने ICC से शिकायत की और प्रतिबंध की मांग की। ICC ने SKY पर उस मैच की फीस का 30% जुर्माना लगाया और भविष्य में ऐसे बयानों से बचने को कहा। हालांकि, SKY ने दान में जुर्माने को शामिल करने या न करने पर स्पष्ट नहीं किया।