• 02/03/2024

BJP सांसद गौतम गंभीर राजनीति पिच में OUT, पहली पारी में ही हुआ मोहभंग, मोदी और नड्डा को लेकर कही ये बात

BJP सांसद गौतम गंभीर राजनीति पिच में OUT, पहली पारी में ही हुआ मोहभंग, मोदी और नड्डा को लेकर कही ये बात

Follow us on Google News

बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने राजनीति से किनारा करने का मन बना लिया है। उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। ट्वीट कर उन्होंने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वे क्रिकेट पर ही फोकस करना चाहते हैं। गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर सांसद चुने गए थे। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जीतकर पहली बार सांसद बने थे।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गौतम गंभीर ने लिखा, “मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने की गुजारिश की है, ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। मुझे लोगों की सेवा का मौका देने के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय गृह मंत्री अमित शाह का ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं। जय हिंद।

टिकट कटने की चर्चा

गंभीर ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला ऐसे समय में लिया है जब बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने वाली है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि दिल्ली की 7 सीटों के लिए जारी की जाने वाली लिस्ट में कई सांसदों की टिकट कट सकती है। इस लिस्ट में गौतम गंभीर का भी नाम शामिल है।

कैसी रही गंभीर की राजनीतिक पारी

गौतम गंभी राजनीति की पिट पर बैटिंग करने के लिए साल 2019 मार्च में उतरे। बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव की पिच पर पूर्वी दिल्ली सीट से उतार दिया। गंभीर ने यहां भी उम्दा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। बीजेपी की टीम से खेलते हुए गौतम गंभीर ने दिल्ली की साफ-सफाई के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमलावर रहे। कोरोना काल के दौरान उन्होंने अपनी दो साल की सांसद की सैलरी भी डोनेट की थी।

इसे भी पढ़ें: Gang Rape: भारत घूमने आई स्पेन की युवती से गैंगरेप, 7-8 युवकों ने की दरिंदगी, जमकर पीटा भी, अस्पताल में भर्ती