• 04/10/2025

5 डूबे: पिकनिक मनाने आए 5 युवा हसदेव नदी में डूबे, 2 को बचाया, 2 युवक और 1 युवती लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

5 डूबे: पिकनिक मनाने आए 5 युवा हसदेव नदी में डूबे, 2 को बचाया, 2 युवक और 1 युवती लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के देवरी गांव में शनिवार शाम हसदेव नदी में एक दर्दनाक हादसे ने इलाके को सदमा दे दिया। पिकनिक मनाने गई 3 युवक और 2 युवतियों का ग्रुप नहाते समय नदी की गहराई और तेज बहाव की चपेट में आ गया। इनमें से एक युवक और एक युवती को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, जबकि बिलासपुर के 2 युवक और एक युवती तेज बहाव में बह गए। पंतोरा चौकी क्षेत्र के इस हादसे के बाद पुलिस, एसडीआरएफ और नगर सेना के गोताखोरों की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं, लेकिन अंधेरे के कारण तलाश में मुश्किल हो रही है। एएसपी उमेश कश्यप ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

कैसे हुआ हादसा? शाम ढलते ही बदली किस्मत

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम करीब 5-6 बजे बिलासपुर और जांजगीर-चांपा जिले के 5 युवा देवरी गांव के पिकनिक स्पॉट पर पहुंचे थे। शाम ढलने के साथ ही वे नदी में नहाने उतरे। हल्के अंधेरे और गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण वे ज्यादा गहरे पानी की ओर बढ़ गए। नदी का तेज बहाव उन्हें बहा ले गया, और चीख-पुकार मच गई।

नदी किनारे मौजूद कुछ स्थानीय लोग दृश्य देखकर तुरंत छलांग लगा चुके थे। उन्होंने साहस दिखाते हुए एक जांजगीर-चांपा के युवक और बिलासपुर की एक युवती को खींचकर किनारे पर पहुंचाया। लेकिन बाकी 3—बिलासपुर के दो युवक और एक युवती—तेज धारा में बह गए। बचाए गए युवक-युवती को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रेस्क्यू में अंधेरा बना रोड़ा, नदी के नीचे इलाकों में अलर्ट

स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पंतोरा चौकी पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक अंधेरा गहरा चुका था। गोताखोरों ने पानी में उतरने की कोशिश की, लेकिन कुछ हाथ न लगा। एसडीआरएफ की टीम भी बुला ली गई है, और नदी के नीचे बहाव वाले इलाकों में ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया है।

एएसपी उमेश कश्यप ने बताया, “सूचना मिलते ही पुलिस, नगर सेना के गोताखोर और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। अंधेरा होने से रेस्क्यू ऑपरेशन में चुनौतियां आ रही हैं, लेकिन हमारी टीमें रातभर सतर्क रहेंगी। सुबह होते ही तलाश तेज कर दी जाएगी। नदी के डाउनस्ट्रीम इलाकों में भी सूचना दे दी गई है।”

पिकनिक स्पॉट पर बढ़ेगी निगरानी, स्थानीयों में शोक

यह हादसा हसदेव नदी के किनारे बने लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गहराई के बोर्ड और लाइफ गार्ड की कमी से ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं।