• 17/10/2025

रिश्वत लेते पुलिसकर्मी का Video वायरल, केस में फंसाने की धमकी देकर 2 लाख, गहने गिरवी रख कर दी 1.05 लाख घूस

रिश्वत लेते पुलिसकर्मी का Video वायरल, केस में फंसाने की धमकी देकर 2 लाख, गहने गिरवी रख कर दी 1.05 लाख घूस

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों द्वारा रिश्वत लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक वायरल वीडियो में कॉन्स्टेबल गजपाल जांगड़े नोटों की गड्डियां गिनते हुए वीडियो में कैद हुआ है। आरोपी पुलिसकर्मियों ने गुंडा-बदमाश और आबकारी एक्ट के फर्जी केस में फंसाने की धमकी देकर पीड़ित जोगी नायक से 1 लाख 5 हजार रुपये वसूले। पीड़ित ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा को पत्र लिखकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पूरा मामला: धमकी देकर थाने में बंद किया, 2 लाख की मांग की

घटना 6 अक्टूबर की शाम की है। मानिकचौरी निवासी जोगी नायक को हेड कॉन्स्टेबल हरवेंद्र खुंटे ने पचपेड़ी थाने के सरकारी क्वार्टर में बुलाया। वहां आरक्षक गजपाल जांगड़े, अजय मधुकर और मुरीत बघेल भी मौजूद थे। चारों पुलिसकर्मियों ने जोगी नायक को घेर लिया और गुंडा-बदमाश का केस दर्ज कर जेल भेजने की धमकी दी। साथ ही, 50 लीटर शराब की फर्जी जब्ती बनाकर आबकारी एक्ट के तहत फंसाने की बात कही।

डराने-धमकाने के बाद पुलिसकर्मियों ने जोगी नायक को थाना परिसर में बंद कर दिया और जबरन 2 लाख रुपये की मांग की। घबरा गए जोगी नायक को छुड़ाने के लिए उनकी पत्नी कामिनी नायक ने जेवरात बेचे और जमीन गिरवी रखकर 1 लाख 5 हजार रुपये इकट्ठे किए। कामिनी ने पैसे पुलिसकर्मियों को सौंपे, लेकिन बदले में लगातार धमकियां मिलती रहीं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा? नोट गिनते कॉन्स्टेबल, पत्नी की गुहार

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि कामिनी नायक कॉन्स्टेबल गजपाल जांगड़े को नोटों का बंडल सौंप रही हैं। गजपाल नोटों को ध्यान से गिन रहा है, जिसमें 500 रुपये के नोटों की गड्डियां पलंग पर बिखरी हुई हैं। कामिनी कुछ नोट हाथ में थामे हुए कह रही हैं, “ये हमारे पास इतने ही पैसे हैं, पति को छोड़ दीजिए।”

शिकायत के बाद भी धमकियां, चारों पर कार्रवाई की मांग

जोगी नायक ने घटना के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा को पत्र लिखा। पत्र में आरक्षक गजपाल जांगड़े, अजय मधुकर, मुरीत बघेल और हेड कॉन्स्टेबल हरवेंद्र खुंटे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। पीड़ित का आरोप है कि शिकायत के बावजूद धमकियां बंद नहीं हुईं।