• 26/10/2025

Breaking : कांकेर में 18 हथियारों के साथ 21 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Breaking : कांकेर में 18 हथियारों के साथ 21 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

कांकेर।  छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में 18 हथियारों के साथ 21 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, इन 21 आत्मसमर्पित नक्सलियों में 13 महिला और 08 पुरुष कैडर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कुएमांरी एरिया कमेटी और किसकोड़ो एरिया कमेटी के नक्सलियों ने हथियार छोड़ पुलिस के सामने सरेंडर किए है।

आत्मसमर्पण करने वाले सभी कैडर केशकाल डिवीजन (नॉर्थ सब ज़ोनल ब्यूरो) के कुएमारी/ किसकोडो एरिया कमेटी से संबंधित हैं। इनमें डिवीजन कमेटी सेक्रेटरी मुकेश सहित 4 डीवीसीएम (डिवीजन वाइस कमेटी मेंबर), 9 एसीएम (एरिया कमेटी मेंबर) और 8 पार्टी सदस्य शामिल हैं।

आत्मसमर्पित नक्सलियों ने 3 एके-47 रायफलें, 4 एसएलआर रायफलें, 2 इंसास रायफलें, 6 .303 रायफलें, 2 सिंगल शॉट रायफलें, 1 बीजीएल हथियार के साथ सरेंडर किया है।