• 27/10/2025

Crime : छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा तोड़ने वाला आरोपी गिरफ्तार, नई मूर्ति स्थापित

Crime : छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा तोड़ने वाला आरोपी गिरफ्तार, नई मूर्ति स्थापित

रायपुर। राजधानी रायपुर के वीआईपी चौक छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को तोड़ने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना ने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर किया था। संगठन के सदस्यों ने इस घटना को छत्तीसगढ़ की अस्मिता पर हमला बताते हुए कड़ी नाराजगी जताई थी।वही प्रशासन ने रविवार को हुए बवाल के बाद छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा सोमवार को दोबारा स्थापित कर दी गई है। वही पुलिस ने छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ती तोड़ने वाले शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी –