- 03/11/2025
पीएम सूर्य घर योजना में घूसखोरी: संविदा कर्मचारी बर्खास्त, जेई निलंबित

रायपुर । राजधानी रायपुर के चंगोराभाठा क्षेत्र में पीएम सूर्य घर योजना के तहत एक वेंडर से पैसों की मांग करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पॉवर कंपनी ने कार्रवाई करते हुए संविदा कर्मचारी हरिओम साहू की सेवा समाप्त कर दी है, वहीं मामले में नाम आने पर जूनियर इंजीनियर (जेई) एलिन कुजूर को निलंबित कर दिया गया है।
इस प्रकरण की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति गठित की गई है। रायपुर के प्रभारी मुख्य अभियंता एस.के. ठाकुर ने बताया कि समिति में एक एसी, दो डीई और एक एई को शामिल किया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल एक ऑडियो क्लिप में वेंडर यशवंत सिन्हा और संविदा कर्मचारी हरिओम साहू के बीच बातचीत में काम के बदले छह हजार रुपए की मांग की गई थी। ऑडियो में जेई के हिस्से की बात भी कही गई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सर्किल-1 के अधीक्षण अभियंता महावीर विश्वकर्मा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संविदा कर्मचारी को बर्खास्त किया और जेई को निलंबित किया।
प्रदेशभर में पीएम सूर्य घर योजना तेजी से लागू की जा रही है। सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कंपनी को निर्देश दिए हैं कि सभी पात्र उपभोक्ताओं के घरों में निर्धारित समय पर सोलर पैनल लगाए जाएं।





