- 08/11/2025
CG – युवती ने व्हाट्सप्प पर किया अश्लील वीडियो कॉल, पहले उतारे कपड़े, फिर ब्लैकमेल कर ऐंठ लिए लाखों रुपए, दो आरोपी गिरफ्तार

कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में पुलिस ने अश्लील वीडियो कॉल के जरीए ब्लैकमेल कर लाखों रुपए ऐंठने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का है। यहां के एक व्यक्ति से व्हाट्सप्प में अश्लील वीडियो कॉल कर उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया गया। इसके बाद उससे 32 लाख रुपए ऐंठ लिए। पीडित की शिकायत के बाद इस मामले दो आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं अब दो साल बाद दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
अश्लील फोटो भेजकर ठग लिए 32 लाख
जानकारी के मुताबिक, बैकुंठपुर में रहने वाले बिजेन्द्र यादव ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि उसे 21 मई 2023 की रात किसी ने व्हाट्सप्प में वीडियो कॉल किया था। जब उसने वीडियो कॉल उठाया तो एक लड़की अपने कपड़े उतारने लगी, जिसके बाद उसने कॉल काट कर मोबाइल बंद कर दिया। इसके बाद किसी लड़की ने उसे व्हाट्सप्प पर स्क्रीन शॉट लेकर अश्लील फोटो भेजे और 50 हजार रुपए भेजने को कहा। पैसे नहीं भेजने पर उसे फोटो वायरल करने की धमकी दी, जिसके बाद पीड़ित ने 22 से 24 मई के बीच उसे 32 लाख रुपए भेज दिए।
दो आरोपी पहले हो चुके हैं गिरफ्तार
पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दो आरोपी किसन कुमार और नीरज कुमार को 2023 में ही गिरफ्तार कर लिया था। जिन्हें कोर्ट ने 3-3 साल के कारावास की सजा सुनाई। इस मामले की जांच जारी रखते हुए पुलिस ने दो साल से फरार दो और आरोपी अक्षय कुमार और लोकेश कुमार को हरियाणा से गिरफ्तार किया। इन दोनों आरोपियों के खाते में ठगी का 12 लाख और 4 लाख रुपए ट्रांसफर हुआ था। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।





