- 07/09/2022
OMG: युवती ने 100 दिन 9 घंटा सोकर बनाया रिकॉर्ड, 4 लाख से ज्यादा प्रतियोगियों को पछाड़ा
अबतक आपने कई तरह के कॉम्पिटिशन देखें होंगे और उसमें आपने हिस्सा भी लिया होगा. लेकिन क्या आपने नींद यानि सोने की प्रतियोगिता सुनी है. शायद नहीं…लेकिन ऐसी ही एक कॉम्पिटिशन पश्चिम बंगाल में आयोजित हुई. जहां एक युवती ने प्रतियोगिता में सोने का रिकॉर्ड बनाकर 6 लाख रूपए जीत लिए.
दरअसल, पश्चिम बंगाल के हुगली में एक ऑल इंडिया लेवल पर सोने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यहां इसी प्रतियोगिता में एक युवती त्रिपर्णा ने साढ़े चार लाख प्रतियोगियों को पछाड़कर इस खिताब को अपने नाम किया है. इसके लिए उन्हें 6 लाख रूपए का इनाम भी मिला है.
यह इनाम जीतने को लेकर त्रिपर्णा ने बताया कि उन्हें ऑनलाइन बेवसाइट के माध्यम से इस प्रतियोगिता के बारे में जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि जब उन्हें मालूम पड़ा कि इस तरह की प्रतियोगिता ऑल इंडिया लेवल पर आयोजित की जा रही तो उसने इसमें भाग लेने के लिए आवेदन कर दिया.
जानकारी के मुताबिक इस प्रतियोगिता में लगभग साढ़े 4 लाख आवेदन आए थे. जिसमें से 15 प्रतियोगियों का चयन किया गया है. इसमें से 4 लोगों को फाइनल स्तर पर प्रतियोगिता का विजेता बनने के लिए चुना गया. वहीं इस मुकाबले में त्रिपर्णा ने सभी को पछाड़ते हुए सर्वश्रेष्ठ सोने वाली व्यक्ति का खिताब अपने नाम कर लिया.
बता दें कि त्रिपर्णा ने लगातार 100 दिन 9 घंटा सोकर रिकॉर्ड बना दिया. जिसके बाद वो इस प्रतियोगिता को जीत गई. उन्हें इस प्रतियोगिता को जीतने के बाद 6 लाख रूपए का पुरस्कार मिला है.