- 07/09/2022
IIT कानपुर में PhD छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, हॉस्टल में फंदे से लटका मिला शव
उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में एक छात्र ने छात्रावास के अपने कमरे में कथित रूप से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. स्टूडेंट IIT कानपुर में पीएचडी का छात्र था. मैकेनिकल इंजीनियरिंग का छात्र प्रशांत सिंह वाराणसी का रहने वाला था. फिलहाल कल्याणपुर थाना पुलिस साथी छात्रों से पूछताछ कर रही है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. आत्महत्या की वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है.
बताया जा रहा है कि छात्र का कमरा अंदर से बंद था. दस्तक देने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तब दरवाजा तोड़ दिया गया. अंदर प्रशांत की बॉडी बेडशीट के सहारे छत से लटक रही थी. जिसके बाद उसे नीचे उतारकर तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
आईआईटी कानपुर द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि हॉल-8 के एक व्यक्ति ने संस्थान की सुरक्षा इकाई को यह सूचना दी थी कि पीएचडी के छात्र प्रशांत सिंह का कमरा अंदर से बंद है और छात्र कोई जवाब नहीं दे रहा है. जिसके बाद संस्थान के अधिकारियों ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो प्रशांत सिंह फांसी के फंदे से लटका मृत पाया गया.
पुलिस आयुक्त बी पी जोगदंड ने बताया कि आईआईटी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग से पीएचडी कर रहे प्रशांत सिंह ने मंगलवार रात को छात्रावास के अपने कमरे में फांसी लगा ली और वहां से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि प्रशांत के मोबाइल फोन और लैपटॉप को जब्त कर लिया गया है. जिससे कुछ सुराग मिल सकता है.
बता दें कि प्रशांत सिंह ने साल 2019 में आईआईटी कानपुर में मास्टर्स डिग्री के लिए दाखिला लिया था और 2021 में उसने पीएचडी शुरू की थी.