- 07/09/2022
अजब-गजब: यहां हजारों लोगों ने एक साथ रखा ‘नो इंटरनेट व्रत’, जानिए क्या है इसके पीछे कारण
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के लोगों ने अजब-गजब व्रत रखा है. यहां जैन समाज के आह्वान पर अनोखा उपवास रखा गया है. यह उपवास 24 घंटे का है. इस उपवास को इंटरनेट मुक्त उपवास ‘डिजिटल फास्टिंग’ नाम दिया गया है.
दरअसल, आजकल बच्चे, युवा, महिलायें लगभग सभी 24 घंटे ऑनलाइन ही रहते हैं. जिससे वह अपने आसपास के लोगों और प्रकृति से दूर होते जा रहे हैं. इसी को देखते हुए जिले के बेगमगंज में पर्युषण पर्व पर जैन मुनियों के सामने एक अनोखे उपवास कि अवधारणा रखी गई.
इस उपवास का पूरे शहर भर में खूब चर्चा हो रही है. लोगों का कहना है कि अब हम भी महीने भर में एक बार ई-उपवास रखेंगे.
यह उपवास जैन समाज के अध्यक्ष अक्षय जैन के आव्हान पर उपवास रखा गया है. इस उपवास को डिजिटल फास्टिंग नाम दिया है. अक्षय जैन ने कहा कि युवाओं में जो लत लगी हैं, वो इतनी जल्दी नहीं जाएगी. इसके लिए अपने पेशेंट्स को शुरू में ही बता देता हूं कि यह आदत इतनी आसानी से नहीं जाने वाली. इस आदत पर काबू पाने के लिए धीरे-धीरे इसकी लत को छोड़ना होगाऔर अपने-अपने मोबाइल मंदिर में 24 घंटे के लिए बन्द करके छोड़ना है.
बताया जा रहा है कि इस उपवास के जरिए अपनी लत को छुड़वाना है. इसमें ज्यादातर लोगों को सोशल मीडिया, ऑनलइन गेमिंग और पोर्नोग्राफी की लत लग जाती है. इसलिए यह पहल की गई है. इसके लिए अपने दोस्तों, ऑफिस और घर पर पहले ही मैसेज कर दिया जाता है ताकि अगली सुबह 10 बजे तक कोई कॉन्टैक्ट न कर पाएं, जिससे कोई परेशान न हों.