• 05/09/2022

‘मैं शराबी नहीं मुझको बदनाम न कर’: शिक्षकों की करतूतों से शर्मसार हुआ ‘टीचर्स डे’, किया कुछ ऐसा काम कि उड़ जाएंगे होश

‘मैं शराबी नहीं मुझको बदनाम न कर’: शिक्षकों की करतूतों से शर्मसार हुआ ‘टीचर्स डे’, किया कुछ ऐसा काम कि उड़ जाएंगे होश

Follow us on Google News

आज यानि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है, लेकिन मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से दो ऐसी तस्वीरें सामने आईं हैं. जिसने शिक्षक दिवस को शर्मसार कर दिया है. जी हां…बिलकुल ऐसा ही है. दरअसल, जिले की तहसील नागदा खाचरोद में शराब के नशे में टल्ली दो शिक्षकों का वीडियो वायरल हो रहा है. यहां शराब पीकर शिक्षक बच्चों को पढ़ाने स्कूल पहुंच गए. दो शिक्षकों के शराब पीकर स्कूल पहुंचने और बहकने के वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीणों ने शिक्षकों की हरकत पर नाराजगी जाहिर की है.

जानकारी के मुताबिक दोनों शिक्षक नागदा तहसील क्षेत्र के खाचरौद ब्लॉक अंतर्गत शासकीय पासलोद शासकीय विद्यालय में पदस्थ हैं. बताया जा रहा है कि शिक्षक किसी निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान वे शराब के नशे में एकदम धुत्त नजर आए.

टीचर की ऐसी करतूत देखकर ग्रामीण नाराज हो गए. वहीं मौके पर मौजूद बच्चों के पेरेंट्स ने टीचर के इस तरह नशे में आने की वजह पूछी तो एक शिक्षक बोला- सर का विदाई समारोह था, इसलिए पीकर आए. मामले में शिक्षाधिकारी आनंद शर्मा ने जांच के आदेश दिए हैं।

वहीं दूसरी ओर एक अन्य शिक्षक की हालत तो इतनी खराब नजर आई कि वे जमीन पर ही लेटे नजर आए. जो बिलकुल शराब के नशे में इतने धुत थे कि उन्हें होश ही नहीं था. दोनों शिक्षकों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इन शिक्षकों की ऐसी करतूत देखकर ग्रामीणों में काफी रोष है.

बता दें कि पहला मामला है ग्राम पंचायत पासलोद शासकीय प्राथमिक स्कूल का है. जहां शिक्षक पीरुलाल परमार पढ़ाते हैं और ग्राम खोकरी के रहने वाले हैं. वे शराब के नशे में इतने धुत थे कि उन्हें होश ही नहीं था कि उन्हें क्या पढ़ाना है. नशे की हालत में स्कूल आने से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस पर भी कोई जवाब नहीं दिया.

दूसरा मामला शासकीय प्राथमिक स्कूल पासलोद का है. जहां पदस्थ शिक्षक मोहनलाल हिंदल स्कूल खुला छोड़कर गांव में शराब पीने पहुंचे. उन्होंने इतनी शराब पी ली कि गांव के बाहर रोड पर पड़े हुए मिले.

स्कूल के प्रधानाध्यापक का कहना है कि शिक्षक शराब पीते हैं. ज्यादा पीने की वजह से सुबह तक उनके मुंह से बदबू आती है और इसी कारण ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं.

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिक्षक इसी तरह बच्चों को भी स्कूल में पढ़ाने हर रोज पहुंचते हैं. फिलहाल पूरे मामले को जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने संज्ञान में लिया है, जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें : नासा के मून मिशन की लॉन्चिंग फिर टली, उड़ान भरने के पहले आई तकनीकी खराबी

इसे भी पढ़ें : 2024 में BJP को सबक सिखाने की तैयारी में नीतीश कुमार, 5 सितंबर को विपक्षी नेताओं से करेंगे मुलाकात

इसे भी पढ़ें : झारखंड के सभी विधायक विशेष विमान से वापस लौटे, रांची में रहेंगे गोपनीय स्थान पर

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस का हल्ला बोल: राहुल गांधी ने PM समेत RSS पर बोला हमला, कहा- नफरत फैलाकर मोदी देश को कमजोर कर रहे