- 26/09/2023
चीन से फिर निकलेगी कोरोना से भी ज्यादा घातक बीमारी, वुहान की वायरोलॉजिस्ट का दावा
कोरोना के कहर और इससे मिले जख्म को शायद ही कभी कोई भूल भी पाए। एक बार फिर चीन से कोरोना से भी ज्यादा घातक बीमारी निकलने का दावा किया गया है। यह दावा चीन की ही हेल्थ एक्सपर्ट ने शी झेंगली ने किया है। शी झेंगली चीन की सबसे बेहतर वायरोलॉजिस्ट के रुप में भी जानी जाती है। वायरस पर उनकी रिसर्च काफी बेहतरीन रही है। इस वजह से उन्हें बैटवुमन भी कहा जाता है। झेंगली ने एक रिसर्च पेपर में दावा किया है कि वायरस से होने वाली बीमारी फिर से चीन से फैलेगी जो कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक होगी।
चीन में स्थित वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में शी झेंगली की टीम ने 40 कोरोना वायरस प्रजातियों के इंसान पर रिस्क का असेसमेंट किया है। इन वायरसों में से आधे को बेहद घातक बताया गया है। इऩमें से 6 इंसानों को और 3 जानवरों को संक्रमित कर चुकी हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह कोरोना से भी ज्यादा घातक साबित होगी।