- 09/10/2024
अनोखा मंदिर! जहां नवरात्रि के नौ दिन होती है ‘डायन’ की पूजा, लोगों के लिए क्यों है आस्था का केंद्र पढ़िए पूरी खबर


नवरात्रि में नौ दिन मां दुर्गा के नौ रूपों की उपासना की जा रही है। वहीं दूसरी ओर एक गांव जहां नौ दिनों तक परेतिन दाई की पूजा होती है। ऐसे तो लोग प्रेत या फिर डायन नाम से ही डर जाते हैं, क्योंकि इसको बुरी शक्ति माना जाता है। लेकिन बालोद में झिंका गांव के लोगों की आस्था ऐसी है कि ये डायन (परेतिन दाई) को माता मानते हैं और इसकी पूजा करते हैं।
छत्तीसगढ़ के एक गांव झिंका में परेतिन का मंदिर बनाया गया है, जहां उसकी पूजा की जाती है। नवरात्र में लोगों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है। जिन्हें परेतिन दाई के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि यहां स्थित परेतिन दाई सूनी गोद भर देती है। परेतिन दाई मंदिर बालोद जिले के सिकोसा से अर्जुन्दा जाने वाले रास्ते पर झिंका गांव में स्थित है।
इस मंदिर में नवरात्र को दौरान विशेष अनुष्ठान की शुरुआत हो गई है। मंदिर में ज्योत भी जलाए गए हैं। माना जाता है कि इस मंदिर की डायन माता अच्छों को अच्छा करती है, लेकिन कोई माता का तिरस्कार कर उस राह से गुजर जाए तो उसके साथ अनहोनी भी होती है।