• 02/04/2024

Big Breaking: AAP सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत, ED ने नहीं किया विरोध

Big Breaking: AAP सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत, ED ने नहीं किया विरोध

Follow us on Google News

आम आदमी पार्टी (AAP) पार्टी के लिए महीनों बाद एक अच्छी खबर आई है। पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने आप नेता को जमानत दे दी है। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि जमानत की शर्तें निचली अदालत तय करे। इसके साथ ही शीर्ष न्यायालय ने संजय सिंह को जमानत देते हुए उन्हें हिदायत दी कि वे केस के बारे में मीडिया में कोई बयान न दें। वहीं जांच एजेंसी ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में संजय सिंह की जमानत का विरोध नहीं किया।

आपको बता दें संजय सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद आप नेता ने जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। लेकिन उन्हें वहां से निराशा हाथ लगी। संजय सिंह को जमानत देने से इंकार करते हुए हाईकोर्ट जस्टिस ने कहा था कि आरोपी मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल था। सीबीआई द्वारा जांच की गई अनुसूचित अपराधों से अपराध की आय के संबंध के आधार पर अपराध पर विश्‍वास करने के लिए उचित आधार थे।