- 10/06/2025
Bomb Threat: अब्दुल ने दी छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को सोमवार को ‘मद्रास टाइगर्स फॉर अजमल कसाब’ नामक संगठन की ओर से बम से उड़ाने की धमकी मिली। हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर अब्दुल abdia@outlook.com आईडी से भेजे गए ईमेल में यह धमकी दी गई। गर्मी की छुट्टियों के बाद कोर्ट में कामकाज शुरू होने के दौरान दोपहर में यह मैसेज मिला, जिसके बाद हाईकोर्ट प्रशासन और पुलिस तुरंत हरकत में आए।
धमकी भरे ईमेल में ‘अमोनियम सल्फर आधारित IED’ कोर्ट परिसर में लगाने का दावा किया गया। इसमें अजमल कसाब की फांसी और कुछ व्यक्तियों की हिरासत जैसे संवेदनशील मुद्दों का जिक्र करते हुए इसे ‘पवित्र मिशन’ बताया गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने चकरभाठा थाना क्षेत्र में हाईकोर्ट परिसर को खाली कराया और बम स्क्वायड, स्निफर डॉग्स व डिटेक्शन डिवाइस के साथ तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह पहला मामला नहीं है; दो महीने पहले कवर्धा कलेक्टर कार्यालय को RDX से उड़ाने की धमकी मिली थी, और आठ महीने पहले बिलासपुर से दिल्ली जा रही फ्लाइट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।