• 03/09/2025

ACB कार्रवाई: एक और रिश्वतखोर चढ़ा ACB के हत्थे, घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

ACB कार्रवाई: एक और रिश्वतखोर चढ़ा ACB के हत्थे, घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ क्षेत्र में बुधवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए हल्का 42 और 43 के पटवारी धर्मेंद्र काण्डे को 9 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

किसानों की शिकायत पर हुई कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, किसान भागवत और लक्ष्मण देहरे ने जमीन के सीमांकन और फौती कार्य के लिए पटवारी धर्मेंद्र काण्डे से संपर्क किया था। काण्डे ने इस काम के लिए 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। किसानों ने इसकी शिकायत ACB से की, जिसके बाद सौदा 9 हजार रुपये में तय हुआ। ACB ने योजना बनाकर पटवारी को रंगे हाथ पकड़ने की रणनीति तैयार की।

रिश्वत लेने के बाद बैठक में पहुंचा पटवारी

बुधवार सुबह किसानों ने पटवारी के न्यायालय के सामने स्थित कार्यालय में पहुंचकर उसे 9 हजार रुपये की रिश्वत दी। हालांकि, उस समय ACB की टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई। रिश्वत लेने के बाद पटवारी धर्मेंद्र काण्डे जिला कार्यालय में आयोजित राजस्व विभाग की एक बैठक में शामिल होने चला गया। ACB की टीम ने तत्परता दिखाते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर उसे हिरासत में लिया और उसके कार्यालय ले गई।

ACB ने पटवारी के कार्यालय में रिश्वत के नोट जब्त किए और उसके हाथों की धुलाई की। इस दौरान रिश्वत के नोटों में लगे विशेष रंग से पटवारी के हाथ रंगे हुए पाए गए, जिससे उसका अपराध साबित हो गया। स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में धर्मेंद्र काण्डे को गिरफ्तार कर लिया गया।