• 18/02/2024

कमलनाथ के बाद अब मनीष तिवारी भी BJP के संपर्क में, लेकिन यहां फंसा मामला

कमलनाथ के बाद अब मनीष तिवारी भी BJP के संपर्क में, लेकिन यहां फंसा मामला

Follow us on Google News

कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस के एक और कद्दावर नेता मनीष तिवारी को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब के आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी भी बीजेपी के संपर्क में हैं। वे भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: जैनमुनि आचार्य विद्यासागर ने त्यागा शरीर, डोंगरगढ़ के चंद्रगिरी पर्वत पर ली अंतिम सांस

मनीष तिवारी के बीजेपी में शामिल होने को लेकर एक पेंच फंसा हुआ है। वह आनंदपुर साहिब की जगह अब लुधियाना लोकसभा से चुनाव लड़ना चाहते हैं। वहीं बीजेपी सूत्रों के मुताबिक लुधियाना सीट के लिए पार्टी के पास सक्षम उम्मीदवार है।

ऑफिस से जारी हुआ बयान

हालांकि कांग्रेस नेता के बीजेपी के संपर्क में होने की खबरों को लेकर उनके कार्यालय का एक बयान आया है। जिसमें कहा गया है कि मनीष तिवारी के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें निराधार है। वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में हैं और वहां विकास कार्यों की देखरेख कर रहे हैं। शनिवार रात ही वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर रुके थे।”

इसे भी पढ़ें: बड़ी खबर: BJP में शामिल होंगे कमलनाथ! प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिए ये संकेत 

आपको बता दें कि मनीष तिवारी पंजाब के आनंदपुर साहिब से कांग्रेस के निर्वाचित सांसद हैं। वे साल 2009 से 2014 तक लुधियाना से सांसद रहे हैं। यूपीए सरकार के दौरान वे साल 2012 से 2014 तक सूचना और प्रसारण मंत्री थे।