• 29/10/2025

आकाश तिवारी बने रायपुर नगर निगम के नए नेता प्रतिपक्ष

आकाश तिवारी बने रायपुर नगर निगम के नए नेता प्रतिपक्ष

रायपुर। लंबे इंतज़ार और राजनीतिक खींचतान के बाद आखिरकार रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी को नया चेहरा मिल गया है। आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया गया है। वे संदीप साहू की जगह लेंगे।

बताया जा रहा है कि पिछले 10 महीनों से इस पद को लेकर विवाद चल रहा था, जिसे अब समाप्त कर दिया गया है।

नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौर ने आधिकारिक आदेश जारी कर आकाश तिवारी की नियुक्ति की घोषणा की है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, संगठन और पार्षद दल के बीच कई दौर की चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया। अब आकाश तिवारी विपक्ष की नीतियों और मुद्दों को निगम सदन में मुखरता से उठाने की जिम्मेदारी संभालेंगे।