- 24/08/2024
कृष्ण जन्माष्टमी पर साय सरकार ने घोषित किया ‘ड्राई डे’, बंद रहेंगे सभी शराब दुकानें, नहीं बिकेगा मांस
छत्तीसगढ़ सरकार ने जन्माष्टमी के अवसर पर एक बड़ा फैसला लेते हुए शराब और मांसाहार की दुकानों को पूरी तरह से बंद करने का आदेश जारी किया है। प्रदेश में कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी धूमधाम से जारी है। छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने जन्माष्टमी पर छत्तीसगढ़ में’ड्राई डे’ घोषित किया है। सरकार ने जारी आदेश में कहा है कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें की जारी आदेश में कहा गया है कि 26 अगस्त को जन्माष्टमी के मौके पर प्रदेशभर में शराब की ब्रिकी नहीं होगी। आदेश का उल्लंघन करने पद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बात की जानकारी खुद सीएम साय ने एक्स पर दी है।
उन्होंने लिखा है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 26 अगस्त को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य हेतु ‘शुष्क दिवस‘ घोषित किया गया है। इस दौरान प्रदेश में स्थित समस्त देशी-विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें, होटल, बार, क्लब एवं भांग की फुटकर दुकानें बंद रहेंगी। निर्देश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’