• 05/06/2024

रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा झटका, इस रूट की 22 ट्रेनें हुई रद्द

रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा झटका, इस रूट की 22 ट्रेनें हुई रद्द

Follow us on Google News

पश्चिम मध्य रेलवे के पीआरओ ने बताया कि दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन में तीसरी रेललाइन का कार्य किया जा रहा है।इसके लिए प्रस्तावित ब्लॉक के चलते पश्चिम मध्य रेल से शुरू या यहां टर्मिनेट होने वाली कई ट्रेनें रद्द की जा रही हैं। इसमें जबलपुर-यशवंतपुर-जबलपुर और जबलपुर-मदुरई-जबलपुर सहित 20 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

ये एक्सप्रेस ट्रेनें हुईं कैंसिल

22 और 29 जून 2024 को जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12194 जबलपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस और 23 व 30 जून को यशवंतपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12193 यशवंतपुर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन को दो-दो फेरे निरस्त रहेंगे। यानी जबलपुर के रास्ते इटारसी, नागपुर, काजीपेट, हैदराबाद होते हुए यशवंतपुर आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना होगा।

जबलपुर-मदुरई एक्सप्रेस कैंसिल

इसी प्रकार 20, 27 जून व 04 जुलाई को जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 02122 जबलपुर-मदुरई स्पेशल ट्रेन और 22, 29 जून और 06 जुलाई को मदुरई से गाड़ी संख्या 02121 मदुरई-जबलपुर स्पेशल ट्रेन के तीन-तीन फेरे निरस्त रहेंगे। इसके अलावा रद्द की गई सभी शेष ट्रेनें छत्तीसगढ़ से होकर चलती हैं।

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, 139 या रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकतेछत्तीसगढ़ से होकर जाने वाली ट्रेनों में ज्यादातर ट्रेनें बिलासपुर से होकर गुजरती हैं। ऐसे में हैदराबाद की ओर से आने वाली एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें 6 जुलाई तक इस रूट पर रद्द की गई हैं।