- 23/11/2022
गजब का प्यार : प्रेमिका के शव से प्रेमी ने रचाई शादी, मांग भर पहनाई जयमाला..खाई कसम और कहा …


शादी की बात जहां होती है वहां खुशियों के नजारे होते हैं। मेहंदी लगती है, बैंड बाजा नाच गाना न जाने क्या क्या। लेकिन एक शादी ऐसी हुई है, जिसके दृश्य को जिसने भी देखा उसकी आंखे छलक आई। जिसमें दर्द भी था साथ ही प्रेम की मिसाल.. दरअसल प्रेमिका की मौत होने के बाद प्रेमी ने उसके शव के साथ शादी की। यही नहीं उसने ताउम्र दूसरी शादी नहीं करने की भी कसम खाई।
मामला असम की राजधानी गुवाहाटी का है। यहां रहने वाले बिटुपन तमुली और प्रार्थना एक दूसरे से प्यार करते थे। बीमारी की वजह से 18 नवंबर को प्रार्थना की मौत हो गई। परिजन शव के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। लेकिन इससे पहले ही प्रेमी बिटुपन तमुली ने अपनी मृत प्रेमिका से शादी करने के लिए कहा। परिजनों ने इससे इंकार कर दिया लेकिन वह नहीं माना और उसने उन्हें बताई कि प्रार्थना की अंतिम ख्वाईश दुल्हन बनने की थी। आखिरकार बेटी की अंतिम इच्छा और बिटुपन के प्यार की जिद के आगे उन्होंने भी हां कर दिया।
जिसके बाद बिटुपन ने अपनी प्रेमिका की मांग भरी और उसे जयमाला पहनाया। जिसके बाद उसके अपनी आंखों में आंसू लिए उसके शव से लिपट गया। काफी देर तक उसके शव से लिपटकर लेटा रहा। इसके साथ ही उसने कसम खाई कि अब वह किसी और से शादी नहीं करेगा। जब तक जिंदा रहेगा तब तक प्रार्थना से ही प्यार करते रहेगा।
वहीं शादी के बाद प्रार्थना के भाई ने कहा, “मेरी बहन बहुत खुशकिस्मत थी। वह बिटुपन से शादी करना चाहती थी। मुझे खुशी है कि उन्होंने उनकी आखिरी इच्छा पूरी की।”
इसे भी पढ़ें : BIG BREAKING: पैसेंजर ट्रेन में लगी भीषण आग; 3 डिब्बे जलकर हुए खाक, मचा हड़कंप…