- 29/08/2025
‘अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए’, महुआ मोइत्रा के विवादित बयान पर मचा बवाल, शिकायत दर्ज

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। मंगलवार, 26 अगस्त को पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठ के मुद्दे पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए। टीएमसी सांसद के इस बयान ने सियासत गरमा दिया है। उनके खिलाफ नदिया जिले के कृष्णानगर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया कि गृह मंत्रालय भारतीय सीमाओं की रक्षा करने में विफल रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 अगस्त के भाषण का हवाला देते हुए कहा, “जब प्रधानमंत्री ने लाल किले से कहा कि घुसपैठ हो रही है और डेमोग्राफी बदल रही है, उस वक्त गृह मंत्री ताली बजा रहे थे और हंस रहे थे। भारतीय सीमाओं की रक्षा करने वाला कोई नहीं है।”
विवाद तब और बढ़ गया जब मोइत्रा ने एक बेहद तीखा बयान देते हुए कहा, “अगर लाखों लोग रोज़ाना घुसपैठ कर रहे हैं, हमारी मां-बहनों पर नजर डाल रहे हैं और जमीनें छीन रहे हैं, तो पहले अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए।” इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली और कई यूज़र्स ने उन्हें जेल में बंद करने की मांग की।
बीजेपी नेता संदीप मजूमदार ने इस बयान को “अत्यंत आपत्तिजनक और हिंसक” बताते हुए कृष्णानगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि यह बयान न केवल एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के लिए अपमानजनक है, बल्कि हिंसा को बढ़ावा देने वाला भी है।
महुआ मोइत्रा ने भारत-बांग्लादेश संबंधों पर भी टिप्पणी करते हुए कहा, “एक समय में बांग्लादेश हमारा मित्र देश था, लेकिन आपकी वजह से पिछले कई सालों में यह स्थिति बदल चुकी है।”
पुलिस ने शिकायत की पुष्टि की है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि, टीएमसी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।