- 15/10/2024
Breaking: छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विस सीट में उपचुनाव की घोषणा, जानें कब डाले जाएंगे वोट
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही आयोग ने छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण सहित विभिन्न राज्यों की 48 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव की घोषणा की है। रायपुर में 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे।
चुनाव आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक 18 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। 25 नवंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की होगी। 30 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं 23 नवंबर को मतगणना होगी।
चुनाव आयोग ने जिन सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की है। उनमें उत्तर प्रदेश की 10, राजस्थान की 7, पश्चिम बंगाल की 6, असम की 5, बिहार की 4, पंजाब की 4, कर्नाटक की 3, केरल की 2, मध्य प्रदेश की 2, सिक्किम की 2, गुजरात की 1, उत्तराखंड की 1 और छत्तीसगढ़ की 1 विधानसभा सीट शामिल हैं।