- 11/11/2022
एक और एक्टर का निधन, जिम में वर्कआउट के दौरान पड़ा दिल का दौरा


टीवी के एक पॉपुलर एक्टर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। अभिनेता सिद्धांत सूर्यवंशी जिम में वर्कआउट कर रहे थे उसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिससे वो अचानक गिर पड़े। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
सिद्धांत सूर्यवंशी ने अपने कैरियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। सीरियल कुसुम से उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसके अलावा वे ‘रिश्तों में कट्टी बट्टी’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कृष्णा अर्जुन’,’ममता’ जैसे कई शो मे नजर आए।
सिद्धांत ने दो शादियां की थी। पहली पत्नी इरा सूर्यवंशी से उन्हें एक बेटी है। उनसे तलाक के बाद उन्होने दूसरी शादी अलीशा राउत से की थी। अलीशा से उन्हें एक बेटा है। इससे पहले जिम में वर्कआउट के दौरान कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को भी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। एक के बाद एक कलाकारों की मौत के बाद फैन्स और टीवी की दुनिया के लोग सदमे में हैं।