- 26/09/2022
BREAKING: मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को मिली अंतरिम जमानत


बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को मनी लॉन्ड्रिंग केस में अंतरिम ज़मानत मिल गई है. मामले में सुनवाई की अगली तारीख 22 अक्टूबर है.
दरअसल, एक्ट्रेस जैकलीन आज दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं. जहां उन्हें 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अदालत ने तलब किया है.
बहरहाल, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने जमानत याचिका पर ईडी से जवाब मांगा था. जैकलीन के वकील के अनुरोध पर कोर्ट ने जैकलीन को 50 हजार रुपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी है. जमानत बांड पर अदालत द्वारा अंतरिम जमानत मिलने के बाद अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से रवाना हो गई हैं.
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने जैकलीन के खिलाफ चार्जशीट पेश की थी. ED ने अपनी चार्जशीट में उन्हें आरोपी बताया है. जिस पर कोर्ट ने चार्जशीट को संज्ञान लेकर उन्हें 26 सितंबर को पेश होने के लिए कहा था.
इसे भी पढ़ें: आस्था या अंधविश्वास: भूतड़ी अमावस्या पर यहां लगता है ‘भूतों का मेला’, जानिए क्या है पूरी हकीकत…
इसे भी पढ़ें: ग्रेजुएट चायवाली के बाद अब ‘मॉडल चायवाली’, Modeling छोड़कर जानिए क्यों खोली चाय की दुकान